India-Maldives News: भारत और मालदीव के बीच कूटनीतिक रिश्तों में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं। हाल फिलहाल में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू की भारत यात्रा और उसके बाद दोनों देशों के बीच हुई डिफेंस वार्ता के चलते रिश्तों की गाड़ी पटरी पर लौटती नजर आई। वहीं अब भारत सरकार ने मालदीव के अनुरोध पर 50 मिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल को आगे बढ़ाते हुए उसकी बजटीय सहायता को एक और साल के लिए बढ़ा दिया है।
भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली इस बड़ी आर्थिक मदद को लेकर अब मालदीव ने भारत और पीएम मोदी शुक्रिया अदा किया है। बता दें कि पर्यटन पर निर्भर मानी जाने वाली मालदीव की अर्थव्यवस्था इस समय बड़े आर्थिक संकट से जूझ रही है। ऐसे बुरे वक्त में भारत द्वारा मदद का हाथ बढ़ाने पर मालदीव को बड़ी राहत मिली है।
मालदीव के विदेश मंत्री ने किया पोस्ट
दरअसल, भारत द्वारा मिली मदद को लेकर मालदीव के विदेश मंत्री ने मूसा जमीर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा, “भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का आभार और भारत सरकार को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के साथ मालदीव को महत्वपूर्ण बजटीय सहायता प्रदान करने के लिए धन्यवाद। यह उदार भाव मालदीव और भारत के बीच मित्रता के स्थायी बंधन को दर्शाता है।
भारत सरकार के कदम से मालदीव को मिली राहत
गौरतलब है कि भारत सरकार ने मालदीव को यह सहायता उसके अनुरोध के बाद प्रदान की है। इस सहायता के चलते ही भारत के सबसे बड़े बैंक यानी भारतीय स्टेट बैंक ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी हुए 50 मिलियन डॉलर्स के सरकारी ट्रेजरी बिल को 19 सितंबर को मैच्योरिटी के बाद फिर से सब्सक्राइब कर दिया है और इसके टाइम पीरियड को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है।
बांग्लादेश में और ताकतवर हुई सेना, यूनुस सरकार ने बढ़ाई शक्तियां; ऐसे पुलिसकर्मियों को दिया झटका
गौरतलब है कि इससे पहले पिछले महीने अगस्त में भारतीय विदेश मंत्री मालदीव दौरे पर भी थे, जहां दोनों देशों के बीच रिश्तों को वापस पटरी पर लाने को लेकर चर्चा हुई थी। बता दें कि यह इस साल का भारत सरकार द्वारा मालदीव को दिया गया दूसरा बड़ा रोल ओवर है।
इससे पहले इसी साल मई 2024 में भारत सरकार ने 50 मिलियन डॉलर्स के ट्रेजरी बिल का पहला रोल ओवर मालदीव को दिया था, जिसमें एसबीआई ने 50 मिलियन डॉलर्स के ट्रेजरी बिल को फिर सब्सक्राइब किया था।