ब्रिटेन में फरवरी में हुई 20 साल की स्टूडेंट इंडिया चिपचेज के मर्डर मामले में गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट ने मंगलवार को दोषी करार दिया है। इस मामले में एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी की गई है, जिसमें इंडिया चिपचेज के आखिरी पलों को दिखाया गया है। फुटेज में 52 साल की खूनी एडवर्ड टेनिसवुड नाइट क्लब के बाहर लड़की से बात करता और टैक्सी में ले जाता दिख रहा है।
आज कोर्ट में साबित हो गया कि इंडिया चिपचेज का मर्डर और रेप टेनिसवुड ने ही किया था। 20 साल की इंडिया आखिरी बार 30 जनवरी को एक नाइट क्लब के बाहर नशे में धुत्त देखी गई थी। चिपचेज नॉर्थैम्पटन कॉलेज से हेल्थ और सोशल केयर में डिप्लोमा कर रही थीं और वह अपने कॉलेज में काफी लोकप्रिय थीं। इसके बाद उनकी तलाश शुरू की गई और अगले दिन वह अपने घर पर मृत पाई गई थी।

इंडिया के शरीर पर 60 से ज्यादा चोटें थीं। पुलिस ने फरवरी में मर्डर के आरोप में टेनिसवुड को गिरफ्तार कर लिया था। क्लब के बाहर की सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि टेनिसवुड चिपचेज से बात कर रहा है और कह रहा है, “मैं तुम्हें सुरक्षित घर छोड़ दूंगा।” मंगलवार को करीब 2 घंटे चली कार्यवाही में यह साबित हो गया कि इंडिया का मर्डर और रेप उसी ने किया है। खुद टेनिसवुड के वकील ने बताया कि लड़की की मौत शारीरिक संबंध के दौरान टेनिसवुड के ज्यादा उत्तेजिक होने के कारण हुई है। खूनी का कहना है कि उसकी पुरानी प्रेमिका एक सुपर मॉडल थी जो दिखने में 20 साल की इंडिया के जैसी थी।

