पहले दिये गए अपने बयानों से पलटते हुए कनाडा सरकार ने अब कहा कि उसके पास भारत के खिलाफ कनाडा में किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल होने का कोई सबूत नहीं है। कनाडा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या सहित कनाडा में किसी भी आपराधिक गतिविधि से भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनके शीर्ष अधिकारियों के जुड़े होने का कोई सबूत नहीं है।
यह स्पष्टीकरण एक कनाडाई अख़बार की रिपोर्ट के बाद आया है जिसमें एक अनाम राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए दावा किया गया था कि निज्जर की हत्या की कथित साजिश केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा रची गई थी। रिपोर्ट में आगे आरोप लगाया गया कि पीएम मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को इस योजना के बारे में जानकारी दी गई थी। हालांकि, उसी रिपोर्ट में स्वीकार किया गया कि कनाडा सरकार के पास पीएम मोदी के खिलाफ इन दावों का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं है।
भारत के खिलाफ कोई सबूत नहीं- कनाडा
अपने बयान में, कनाडा सरकार ने इन आरोपों से खुद को अलग करते हुए कहा कि इनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं है। कनाडा सरकार ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले सबूतों के बारे में न तो कुछ कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है।”
बयान में आगे कहा गया, “14 अक्टूबर को सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरे के कारण, आरसीएमपी और अधिकारियों ने कनाडा में भारत सरकार के एजेंटों द्वारा की गई गंभीर आपराधिक गतिविधि के सार्वजनिक आरोप लगाने का असाधारण कदम उठाया।” बयान में कहा गया है, “कनाडा सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी, मंत्री जयशंकर या एनएसए डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने वाले किसी भी सबूत के बारे में न तो कुछ कहा है और न ही उसे इसकी जानकारी है। इसके विपरीत कोई भी अटकलें गलत हैं।”
कनाडा का यह स्पष्टीकरण ऐसे समय में आया है जब भारत ने कनाडाई अखबार की रिपोर्ट को “हास्यास्पद” बताते हुए इसे खारिज कर दिया है।