एससीओ समिट में भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत हुई है, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी देशों ने एक सुर में उसकी निंदा की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया था। अब एससीओ देशों ने उसका समर्थन किया है और आतंकवाद पर एक बयान जारी किया गया है। इसके मायने ज्यादा इसलिए निकाले जा रहे हैं क्योंकि चीन की धरती से, पाकिस्तान की मौजूदगी में यह बयान आया है।

SCO ने अपने जारी बयान में कहा है कि सभी देश 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कठोर शब्दों में निंदा करते हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है। ऐसे हमलों के अपराधियों, आयोजकों और प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।

अब जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने एससीओ बैठक में ही बिना नाम लिए पाकिस्तान को घेरा था और आतंकवाद पर काफी खरी-खरी सुनाई। पीएम मोदी ने कहा था कि इस वर्ष भारत ने Joint Information Operations को लीड करते हुए आतंकी संगठनों से लड़ने की पहल की है। टेरर फाइनेंसिंग के खिलाफ आवाज उठाई है। इस पर मेरे समर्थन के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। भारत पिछले 4 दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। कितने ही बच्चे खोए और कितने ही बच्चे अनाथ हो गए। अभी हाल ही में पहलगाम में आतंकवाद का बहुत ही घिनौना रूप देखा है। इस दुख की घड़ी में जो मित्र देश हमारे साथ खड़े रहे, मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।

पीएम ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए बोला कि यह (पहलगाम) हमला मानवता में विश्वास रखने वाले हर देश और व्यक्ति को खुली चुनौती था। ऐसे में प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि क्या कुछ देशों द्वारा आतंकवाद को खुला समर्थन हमें स्वीकार्य हो सकता है। हमें स्पष्ट रूप से और एक स्वर में कहना होगा कि आतंकवाद पर कोई भी दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं होगा।

वैसे एससीओ से समिट से कुछ दूसरी तस्वीरें भी सामने आई हैं जो पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर की काफी चर्चा हो रही है जहां पर शहबाज शरीफ तो अकेले खड़े हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ पीएम मोदी, राष्ट्रपति पुतिन और शी जिनपिंग एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं। कोई भी वहां पीएम शहबाज को तवज्जो नहीं दे रहा।

ये भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को घेरा