बचपन के दिनों में स्कूल से छुट्टी लेने के लिए हम में से हर किसी ने अपने-अपने शिक्षक को कभी न कभी आवेदन दिया होगा। लेकिन, पाकिस्तान में छुट्टी के लिए एक बच्चे ने हेडमास्टर के नाम अनोखे तरीके से आवेदन किया है। उसने अर्जी को गाने के रूप में गाकर छुट्टी स्वीकार करने की मांग की। स्कूली छात्र का वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइटों पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के गायक और सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद रॉय ने बच्चे का वीडियो पोस्ट किया है। स्कूली छात्र ने फुल स्टॉप और कोमा तक को गीत के रूप में पेश कर दिया। कक्षा में कुछ लोगों के कहने पर छात्र ने आवेदन को गीत के रूप में गाकर सुनाया। यह स्कूल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान के घोरवाला इलाके में स्थित है। छात्र ने छुट्टी का आवेदन कुछ इस तरह से लिखा था, ‘सेवा में, प्रधानाध्यापक महोदय, मॉडल प्राइमरी स्कूल, घोरवाला। सर, सविनय आपको बताना चाहता हूं कि मैं बीमार हूं। ऐसे में मैं स्कूल नहीं आ सकूंगा। कृपा करके मेरी एक दिन की छुट्टी को स्वीकार करें। इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा। आपका आज्ञाकारी।’
Please is ko chutti day dain. pic.twitter.com/tlGKvcW4FX
— Shehzad Roy (@ShehzadRoy) January 21, 2018
What the real problem is our education system… We have learnt the same application by heart in 1983-84, and same is still on.. What a revolution in Edn system we have seen in last 3 dacades
— Zafar malik (@Zafar02947000) January 21, 2018
Kindly grant leave to the teacher too. Permanently
— Awais Bajwa (@Rabwahwala) January 21, 2018
Hahahaha super funny. But at same time very very very unfortunate. I m sure 1 teacher was making this video. In the end she laughs. This is our future…..
— Abdullah Ali (@abdullahali9865) January 21, 2018
स्कूली छात्र ने आवेदन की तिथि को बताने के बाद छुट्टी के आवेदन को स्थानीय पंजाबी भाषा में गीत के रूप में गाना शुरू किया था। शहजाद ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कृपया इसको छुट्टी दे दें।’ ट्विटर पर कई लोगों ने स्कूल के हेडमास्टर से बच्चे को छुट्टी देने का अनुरोध किया। कुछ लोगों ने स्कूलों की मौजूदा स्थिति पर भी सवाल उठाए। मदीहा अब्बास नकवी ने लिखा, ‘प्यारा बच्चा! बहुत कम संसाधन होने के बावजूद इस जैसे बच्चे जबर्दस्त प्रयास कर रहे हैं। मौला उसको सुखी रखें।’ किंजा ने ट्वीट किया, ‘अब तो छुट्टी दे दो।’ अवैस बाजवा ने लिखा, ‘कृपा करके शिक्षक को भी स्थाई तौर पर छुट्टी दे दीजिए।’ अब्दुल्ला अली ने ट्वीट किया, ‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं आश्वस्त हूं कि एक शिक्षक वीडियो बना रही थी। अंत में वह हंसती हैं…यही हमारा भविष्य है।’ मलिक तनवीर ने ट्वीट किया, ‘उसे छुट्टी दे दें…वो भी फुल स्टॉप के साथ।’