अफगानिस्तान के घोर राज्य में फजल अहमद नाम के एक शख्स के साथ तालिबान द्वारा बर्बरतापूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगे हैं। राज्य के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अहमद के किसी दूर के रिश्तेदार पर पूर्व तालिबानी कमांडर को मारने का शक था। आतंकवादी उसे घर से खींचकर बाहर ले आए और बदला लेने के लिए उसकी आंखें निकाल लीं।
अहमद तब जिंदा था और चीख रहा था, जब हमलावरों ने उसकी छाती की त्वचा काटनी शुरू कर दी। उन्होंने उसका दिल बाहर निकल लिया। उसके बाद 21 साल के फजल को एक चट्टान से नीचे धकेल दिया गया।
इसी इलाके की सांसद रुकिया नईल ने कहा, “उन्होंने उसे जिंदा काट डाला।” तालिबान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है लेेकिन हाल ही में इस घटना का वीडियो और फोटो सामने आया है।
अहमद की मौत पिछले 6 महीनों में हुई हिंसक वारदातों की सबसे ताजा घटना है। अफसरों का कहना है कि 15 साल की जंग अब हिंसक मोड़ ले रही है।