पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने 62 साल की उम्र में दूसरी शादी कर ली है।

सूत्रों के अनुसार इमरान ने पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश टीवी एंकर रेहाम खान से निकाह किया है।

इससे पहले भी दोनों की शादी की ख़बर आग की तरह फैली थी लोकिन तब खुद इमरान खान ने शादी की ख़बर को अफवाह करार देते हुए सभी बोतां को झूटला दिया था।

ख़बरों के मुताबिक इमरान की पहली शादी जेमिना खान से 1995 में हुई थी। साल 2004 में दोनों अलग हो गए। उसके बाद जेमिमा हॉलीवुड एक्टर ह्यूज ग्रांट के साथ रिलेशनशिप में हैं। जेमिना ब्रिटेन की एक बड़े अमीर परिवार की संबंध रखती हैं।

जेमिमा से इमरान के दो बच्चे हैं। 1996 में जन्में सुलेमान और 1999 में जन्में कासिम।