Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कनाडा पर लगाए गए टैरिफ में अतिरिक्त 10% की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। यह फैसला कनाडा की ओर से पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रॉनाल्ड रीगन के एक विज्ञापन का इस्तेमाल करने के बाद आया है। इसमें रीगन ने टैरिफ को हानिकारक बताया था। अब कुल मिलाकर कनाडा पर टैरिफ 45% हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर लिखा, “उनका विज्ञापन तुरंत हटा दिया जाना था, लेकिन उन्होंने कल रात वर्ल्ड सीरीज के दौरान इसे चलने दिया, यह जानते हुए भी कि यह एक धोखाधड़ी है। तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने और उनके शत्रुतापूर्ण व्यवहार के कारण, मैं कनाडा पर लगने वाले टैरिफ में 10% की बढ़ोतरी कर रहा हूं, जो कि वे अभी दे रहे हैं।”
अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोस्ट में क्या-क्या लिखा?
पोस्ट में कहा गया है, “रीगन फाउंडेशन ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के चुनिंदा ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल करके एक एड कैपेंन बनाया। विज्ञापन में राष्ट्रपति के रेडियो संबोधन को गलत ढंग से पेश किया गया है और टिप्पणियों के इस्तेमाल की न तो अनुमति ली गई। रोनाल्ड रीगन प्रेसिडेंशियल फाउंडेशन और संस्थान इस मामले में अपने कानूनी विकल्पों की समीक्षा कर रहा है। इस धोखाधड़ी का एकमात्र उद्देश्य कनाडा की यह उम्मीद थी कि अमेरिका का सर्वोच्च न्यायालय उन टैरिफ पर उनका बचाव करेगा जिनका इस्तेमाल वे सालों से अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए करते आ रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: एक VIDEO को देख राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा के साथ सारी ट्रेड वार्ताएं रद्द क्यों कर दी?
रोनाल्ड रीगन विज्ञापन
रोनाल्ड रीगन विज्ञापन की बात की जाए तो एक मिनट के इस एड में रीगन द्वारा 1987 में दिए गए संबोधन का हिस्सा पेश किया गया है। रीगन ने विज्ञापन में लिखा है, “हाई टैरिफ की वजह से विदेशी देशों द्वारा जवाबी कार्रवाई की जाती है और भयंकर ट्रेड वॉर शुरू हो जाते हैं। फिर सबसे बुरा होता है। बाजार सिकुड़ जाते हैं और ढह जाते हैं, व्यवसाय और उद्योग बंद हो जाते हैं और लाखों लोग अपनी नौकरियां खो देते हैं।”
