अस्थिरता के दौर से गुजर रहे भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक गर्भवती महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। बांग्लादेश की न्यूज वेबसाइट ढाका ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, यह घटना ढाका के जत्राबाड़ी इलाके में घटित हुई। इलाज के दौरान बुधवार दोपहर को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सिमा अख्तर (22) की मौत हो गई।

रिपोर्ट में बताया गया है कि सिमा अख्तर वेस्ट जत्राबाड़ी इलाके में शाहिद जिया गर्ल्स स्कूल और कॉलेज के पीछे एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर अपने परिवार के साथ किराए के अपार्टमेंट में रहती थी। सिमा अख्तर के पति ज्वेल राणा एक फल विक्रेता हैं।

मंगलवार को पिता के घर गई थी सिमा अख्तर

सिमा अख्तर के पिता औऱ भाई ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर को अपने उनके घर आई थी। घर में प्रवेश करते ही एक अज्ञात व्यक्ति ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब हमलावर सिमा पर चाकू से प्रहार कर रहा था, तब उसने कहा- ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, मुझे मत मारो’ लेकिन हमलावर ने उसकी एक नहीं सुनी और एक के बाद एक कई प्रहार किए और फिर वहां से भाग गया।

Bangladesh vs Pakistan: बांग्लादेश और पाकिस्तान में कौन ज्यादा ताकतवर? किसकी अर्थव्यवस्था ज्यादा मजबूत

हमले के बाद सिमा जमीन पर गिर पड़ी औऱ दर्द से कराहने लगी, इसके बाद उसके परिजन उसे तुरंत ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर गए, जहां बुधवार रात 00.30 बजे डॉक्टर्स ने बच्चे को बचाने के लिए सर्जरी की लेकिन नवजात की जान नहीं बचाई जा सकी। सिमा की भी दोपहर साढ़े तीन बजे मौत हो गई।

हमलावर को पहचान नहीं पाए सिमा के परिजन

सिमा के परिवार का कहना है कि वो हमलावर की पहचान नहीं कर पाए और उनकी बेटी भी हमलावर को भी पहचान नहीं पाई। घटना के समय न तो सिमा के पति औऱ न ही उसके पति घर में मौजूद थे। डीएमएसीएच पुलिस आउट पोस्ट के इंस्पेक्टर मोहम्मद बच्चु मियां ने बताया कि मृत नवजात शिशु और सिमा दोनों के शव अस्पताल के मुर्दाघर में हैं।