Rogue One: A Star Wars Story जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज हॉलीवुड एक्टर रिज अहमद उर्फ रिजवान अहमद का मानना है कि आजकल के दौर में मुसलमान होना बहुत डरावना होता जा रहा है। एक्टर ने एक पुराने वाक्ये को साझा करते हुए बताया कि उन्हें अप्रैल में नस्लीय रूप से खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिससे वह शिकागो स्थित स्टार वार्स सेलिब्रेशन में शामिल नहीं हो सके। अमेरिकी मैगजीन वैरायटी ने बताया कि अहमद ने यह बात मंगलवार (25 जून, 2019) को एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। साल 2018 में खासी चर्चा में रही हॉलीवुड फिल्म वैनम (विष) में खलनायक की भूमिका निभा चुके एक्टर ने आगे कहा कि अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर उनसे पूछताछ की गई। उन्होंने कहा कि ऐसा होना कोई दुर्लभ बात नहीं है। जब वह हवाई यात्रा के लिए जाते हैं उन्हें बार-बार एयरपोर्ट पर रोका जाता है और तलाशी ली जाती है।

एक्टर ने कॉन्फ्रेंस में भीड़ को बताया कि अन्य हाई-प्रोफाइल मुस्लिम सितारों की सफलता ने संयुक्त राज्य अमेरिका में अन्य मुसलमानों की दुर्दशा में मदद नहीं की है। उन्होंने कहा कि हसन मिनहज (मशहूर अमेरिकी कॉमेडियन) पीबॉडी (शायद एक तरह का पुरस्कार) जीत सकते हैं। मैं एमी (अमेरिकी अवॉर्ड) जीत सकता हूं। इब्तिहाज मुहम्मद ओलम्पिक जीत सकती हैं। मगर इनमें कुछ बाधाएं हैं और हम अकेले इनका सामना नहीं कर सकते। एक्टर ने कहा, ‘हमें आपकी मदद की जररुत है। मैं मूल रूप से आपसे मदद मांगने के लिए ही यहां आया हूं। क्योंकि आजकल के दौर में मुसलमान होना वास्तव में डरावना है। बहुत डरावना।’ हॉलीवुड एक्टर ने चीन में कथित तौर पर उइगर मुस्लिमों को बंधक बनाए जाने के साथ ब्रेक्सिट पर राष्ट्रवाद के प्रभाव पर अपनी राय रखी।

बता दें कि रिज अहमद स्टार वार्स और वैनम जैसी फिल्मों के अलावा ‘The Reluctant Fundamentalist’, Britz, Black Gold और Hamlet जैसी दर्जनों फिल्मों में काम कर चुके हैं। रिज ब्रिटेन के नागरिक हैं और पाकिस्तानी मूल के कार्यकर्ता हैं। एक एक्टर के रूप में वह बहुचर्चित एमी पुरस्कार जीत चुके हैं।