बांग्लादेश में एक और हिंदू व्यक्ति की हत्या कर दी गई। एक ही दिन में किसी हिंदू शख्स की हत्या की यह दूसरी घटना है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल थे।

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने मंगलवार को दावा किया कि बांग्लादेश में एक और हिंदू दुकानदार की हत्या कर दी गई है। कई समाचार एजेंसियों के अनुसार, 24 घंटों में किसी हिंदू की यह दूसरी ऐसी मौत है। समाचार एजेंसियों ने पुलिस के हवाले से बताया कि नरसिंगदी जिले में सोमवार देर रात किराने की दुकान चलाने वाले शरत (मणि) चक्रवर्ती पर धारदार हथियारों से हमला किया गया। बाद में चोटों के कारण उनकी मृत्यु हो गई। अब तक तीन हफ्तों में बांग्लादेश में हिंसा का शिकार हुए 6 हिंदू मारे जा चुके हैं।

अज्ञात हमलावरों ने की हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या

बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी जो एक समाचार पत्र के कार्यवाहक संपादक भी थे। स्थानीय मीडिया की खबरों में बताया गया है कि कारोबारी के सिर में तीन गोली मारने के बाद उनका गला रेत दिया गया। बांग्ला भाषा के दैनिक समाचार पत्र ‘प्रथम आलो’ के अनुसार मृतक की पहचान खुलना मंडल के जेस्सोर जिले के केशबपुर उपजिला स्थित अरुआ गांव निवासी 38 वर्षीय राणा प्रताप बैरागी के रूप में हुई है।

पढ़ें- बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी पर कट्टरपंथियों ने आधी रात में किया हमला

राणा बैरागी की मोनिरामपुर के कोपलिया बाजार में बर्फ बनाने की फैक्टरी थी। इसके अलावा वह नरैल से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र ‘दैनिक बीडी खबर’ के कार्यवाहक संपादक भी थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अबुल बासर ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम लगभग 5:45 बजे कपालिया बाजार में हुई।

स्थानीय लोगों और पुलिस का हवाला देते हुए ‘प्रथम आलो’ ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने उन्हें बर्फ फैक्टरी से बाहर बुलाया और कपालिया बाजार के पश्चिमी हिस्से में स्थित कपालिया क्लिनिक और डायग्नोस्टिक सेंटर के सामने वाली गली में ले गए। इसमें कहा गया है कि इसके बाद बदमाशों ने उनके सिर में करीब से गोली मारी और फरार हो गए। अखबार के अनुसार, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पढ़ें- बांग्लादेश में अब हिंदू पत्रकार को बनाया निशाना

(भाषा के इनपुट के साथ)