अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जारी प्रचार अभियान तेज हो गया है। राज्य के प्राइमरी और दोनों दलों (रिपब्लिकन और डेमोक्रोटिक) के राष्ट्रीय सम्मेलनों के बाद हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रम्प भाषणों और बातचीत के जरिए अपने अभियान को तेज करने में जुटे हैं। इन सब के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। दरअसल चुनाव प्रचार में जुटी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन गलती से अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को अपना पति बता गई।

वॉशिंगटन में नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लैक जर्नलिस्ट्स और नेशनल एसोसिएशन ऑफ हिस्पैनिक जर्नलिस्ट्स के ज्वाइंट कन्वेंशन के दौरान हिलेरी क्लिंटन की जुबान फिसल गई। पत्रकारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं कि जो प्रस्ताव मैं दे रही हूं आप उसकी तुलना मेरे पति… (वह अपने प्रतिद्वंदी की बात कर रही थी)।’ दरअसल हिलेरी दोनों प्रतिद्वंदियों (खुद और ट्रंप) की नीतियों में अंतर की बात कर रही थी। लेकिन, वह प्रतिद्वंदी की जगह गलती से पति बोल गईं।

हालांकि हिलेरी ने स्माइल के साथ अपनी गलती को सही किया पर तब तक वहां मौजूद लोग गलती को समझ चुके थे और हंस पड़े। हिलेरी के इस गलती को लेकर ट्विटर पर भी जमकर हंसी उड़ी। यू-ट्यूब पर पोस्ट अपनी स्पीच में हिलेरी ने कहा कि हमे भविष्य में एक ऐसी इकोनॉमी बनने की जरुरत है जिसपर हर अमेरिकन को गर्व हो। एक ऐसी इकोनॉमी जो सभी के लिए काम करे न कि सिर्फ टॉप में बैठने वालों के लिए। उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट के तौर पर यह मेरा मिशन है।