अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट के लिए लिखने वाले सऊदी के पत्रकार जमाल खशोगी की बीते 8 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। अब तुर्की के एक चैनल ने एक सीसीटीवी फुटेज जारी की है जिसे देख सनसनी फैल गई है।सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग पांच सूटकेस और दो काले बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। चैनल का दावा है कि सूटकेस और बैग में खशोगी की लाश के टुकड़े थे जिन्हें जिन्हें वे लोग अंदर ले गए। सीसीटीवी वीडियो रविवार (30 अक्टूबर) की देर शाम सी टेलिविजन पर दिखाया गया, जिसमें तीन लोग पांच सूटकेस और दो बड़े काले बैग इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य-दूत जनरल के घर में ले जाते दिखाई दे रहे हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक सऊदी वाणिज्य दूतावास से वह घर पास में ही है जहां अक्टूबर में खशोगी की हत्या की गई थी और इस मामले के चलते रियाद और पश्चिम के संबंधों पर आ बनी थी। ए हैबर नाम के चैनल ने बिना नाम के तुर्की सूत्रों के हवाले से कहा कि खशोगी के शरीर के टुकड़े सूटकेस और बैग में थे।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक खशोगी को राज्य के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने पर मार दिया गया था, इसे रियाद ‘दुष्ट’ ऑपरेशन बुलाता है। तुर्की के अधिकारियों के मुताबिक 59 वर्षीय सऊदी के पूर्व अंदरूनी सूत्र जोकि बाद में आलोचक बन गया था, उसे मारने के लिए इंस्तांबुल भेजी गई 15 सऊदी लोगों की टीम ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी और फिर उसकी लाश के टुकड़े कर दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खशोगी के शरीर के टुकड़ों को तेजाब में जला दिया गया था। तुर्की के अधिकारियों ने अक्टूबर में वाणिज्य दूतावास, घर और कई जगहों पर तलाशी ली थी लेकिन खशोगी की लाश नहीं मिली थी। फिलहाल इस मामले को लेकर अब भी कई गुत्थियां सुलझनी बाकी हैं।