रूस और यूक्रेन के बीच में पिछले 3 सालों से भीषण युद्ध जारी है। इस बीच अलास्का में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच में एक अहम मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि 3 घंटे के करीब चर्चा चली, कई मुद्दों पर मंथन किया गया। लेकिन अंत में किसी भी तरह की डील को फाइनल नहीं किया जा सका। अब इस बीच अलास्का से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, ऐसा ही एक वीडियो पुतिन का भी सामने आया है जहां पर उन्हें अमेरिका में काफी ग्रैंड वेलकम दिया गया है।
क्या पुतिन के सामने घुटनों पर बैठे अमेरिकी सैनिक?
यहां भी एक वायरल वीडियो में अमेरिकी सोल्जर अपने घुटनों पर बैठे दिख रहे हैं, अपना सर झुका कर वे पुतिन का अमेरिकी धरती पर स्वागत कर रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होते ही यूक्रेन में अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है, कई लोग सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाता रहे, यहां तक कहा जा रहा है कि यह मुलाकात किसी भी सूरत में निष्पक्ष नहीं हो सकती है।
मायने क्यों रखती है अलास्का की मुलाकात?
वैसे जानकारी के लिए बता दें कि पुतिन का अलास्का में आना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि यूक्रेन के साथ शुरू हुए युद्ध की वजह से उन पर और उनके देश पर कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं। लेकिन अब इतने सालों बाद ना सिर्फ पुतिन और ट्रंप के बीच में अलास्का में मुलाकात हुई है बल्कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर चर्चा होती भी दिखी है। किसी भी तरह की डील तो फाइनल नहीं हो पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि दोनों ही नेता जल्द ही दोबारा मुलाकात कर सकते हैं।
पुतिन ने यूक्रेन से युद्ध खत्म करने पर क्या बोला?
बीबीसी के मुताबिक अलास्का बैठक के दौरन एक समय ऐसा था जब दोनों पुतिन और ट्रंप ने एक दूसरे के बगल में बैठ 10 मिनट तक बातचीत की। उस बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि मैं इस बात को लेकर बहुत गंभीर हूं, मैं चाहता हूं कि युद्ध खत्म हो। मेरे लिए खुद यह युद्ध एक त्रासदी से कम नहीं है। इसके बाद पुतिन ने कहा कि अलास्का में जो बैठक हुई है, इसे हम एक शुरुआती चरण मान सकते हैं जिसके जरिए युद्ध का अंत होगा।
अलास्का मीटिंग में ट्रंप क्या रुख रहा है?
इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि कुछ मुद्दों पर अभी भी सहमति नहीं बन पा रही है और मैं तब कोई भी डील नहीं मान सकता जब तक असल में हर मुद्दे पर सहमति ना बन जाए। ट्रंप ने मीटिंग खत्म होने के बाद भी इस बात का जिक्र किया, उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह के निर्णयाक निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाए।
ये भी पढ़ें- पुतिन-ट्रंप में क्या बात हुई?