Trump Target Zelensky: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच एक अहम मुलाकात हुई है। रूस यूक्रेन युद्ध के बीच में दोनों ही नेताओं ने कुछ अहम मुद्दों पर बातचीत की। उस मुलाकात के बारे में ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है, लेकिन दोनों ही नेताओं ने कुछ बातें बताई हैं।

ट्रंप ने क्या बात बताई है?

जानकारी के लिए बता दें कि इस समय नेटो समिट चल रहा है, उस दौरान ही राष्ट्रपति ट्रंप की जेलेंस्की के साथ एक छोटी मुलाकात हुई। उसे मुलाकात के बारे में खुद ट्रंप ने बताया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारे बीच में सीजफायर को लेकर ज्यादा डिटेल में बात नहीं हुई है, लेकिन हम दोनों इस बात से सहमत थे कि यह युद्ध जल्दी खत्म होना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा कि सही मायनों में एक अच्छी मुलाकात थी, वे थोड़ा और अच्छे से बात कर सकते थे, मुझे लगता है वे भी यह सब खत्म करना चाहते हैं।

रूस के साथ कहां बात फंस रही?

ट्रंप ने यह भी बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से अपील की है कि वे खुद इस युद्ध को खत्म करने की पहल करें। यहां पर समझने वाली बात यह है कि अमेरिका लंबे समय से कोशिश कर रहा है कि राष्ट्रपति पुतिन 30 दिन की सीजफायर पर राजी हो जाए। लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया और इसी वजह से ट्रंप भी असमंजस की स्थिति में फंसे हुए हैं, कभी वे पुतिन से तल्ख अंदाज में बात करते हैं तो कभी यूक्रेन पर भी दोष मढ़ देते हैं।

जेलेंस्की ने क्या कहा है?

वैसे राष्ट्रपति ट्रंप की जेलेंस्की के के साथ जो मुलाकात हुई है, उस बारे में खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भी विस्तार से बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हमने कई जरूरी मुद्दों पर बात की है, मैं इस बात के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति का धन्यवाद अदा करता हूं। हमने इस बारे में मंथन किया कि किस तरीके से सीजफायर लागू हो सकता है, कैसे शांति स्थापित हो सकती है। वैसे इस बार की मुलाकात को जरूर बेहतर बताया जा रहा है, लेकिन जब जेलेंस्की व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप से मिले थे, काफी तू-तू मैं-मैं हो गया था। यूक्रेन की डेलिगेशन को व्हाइट हाउस में तब लंच तक ऑफर नहीं किया गया। उस मुलाकात के कुछ वीडियो भी वायरल रहे थे जिसके बाद बातचीत की टोन को लेकर काफी विवाद रहा।

 परमाणु मिसाइल बनाने पर काम कर रहा पाकिस्तान