हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया है। पिछले कुछ दिनों में हुई ये एक और बड़ी गिरफ्तारी है। कनाडा का लंबे समय से कहना रहा है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंसियों का हाथ है, लेकिन मोदी सरकार ने उन तमाम दावों को खारिज किया है और उसी वजह से दोनों देशों के रिश्ते भी बिगड़े हैं।

निज्जर मामले में एक और गिरफ्तारी

अब इस तनाव के बीच में कनाडा पुलिस ने अमनदीप सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है। हथियारों के एक दूसरे मामले में वो पहले से ही हिरासत में चल रहा था, अब हत्या के चार्जेंज भी उस पर लगा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि अमनदीप सिंह कनाडा में ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रह रहा था। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले कनाडा पुलिस ने निज्जर हत्याकांड में करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया था।

बड़ी बात ये है कि जिन भी लोगों पर एक्शन लिया जा रहा है, वो सभी भारतीय हैं, यानी कि जिन दावों को भारत खारिज कर रहा है, उसी रुख पर कनाडा अभी भी कायम है। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तो कह चुके हैं कि निज्जर की हत्या में सीधे-सीधे भारतीय एजेंसियों का हाथ है, साजिश के तहत उसकी हत्या करवाई गई है।

भारत के खिलाफ साजिश रचता था निज्जर

लेकिन उन दावों के बीच एक सच्चाई ये है कि जिस निज्जर को कनाडा लगातार बचाने की कोशिश कर रहा है, वो भारत पर ही हमला करने की साजिश रच रहा था। इसके लिए उसने बाकायदा पाकिस्तान में खतरनाक हथियारों की ट्रेनिंग ली थी। आतंकवादी घोषित करने से छह साल पहले 2014 में भारत ने खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के खिलाफ एक इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया था।

अब ये सारे दावे जरूर हुए, लेकिन कनाडा मानने को तैयार नहीं। वो लगातार भारत पर ही सवाल उठा रहा है, ट्रूडो ने तो हर मंच से भारत को निशाने पर लिया है। उस आक्रमकता की वजह से ही दोनों देशों के रिश्ते सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।