आतंकी संगठन अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन के बेटे ने हमजा बिन लादेन ने शादी कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हमजा ने जिससे शादी की है, वह लड़की 9/11 आतंकी हमले में विमान हाइजैक करने वाले मोहम्मद अट्टा की बेटी है। सूत्रों की मानें तो 29 वर्षीय हमजा और अट्टा की बेटी की शादी अफगानिस्तान में इस्लामिक रीति से हुई है। दुल्हन का नाम तो सामने नहीं आया है, लेकिन कहा जा रहा है कि उसकी उम्र 20 के करीब है और वह इजिप्ट की नागरिक है। अलकायदा में हमजा दूसरे नंबर का लीडर है। इस वक्त अलकायदा में पहले नंबर का नेता अयमान अल-जवाहिरी है।
9/11 के हमले में अट्टा की भूमिका बहुत ही अहम थी। वह इस अटैक की योजना बनाने वाले लोगों में भी शामिल था और उसी ने वर्ल्ड ट्रेड टावर के नॉर्थ टावर में से विमान उड़ाया था। अट्टा की बेटी से शादी होने की खबर का खुलासा हमजा के सौतेले भाइयों अहमद और हसन अल ने किया। द गार्जियन के मुताबिक उन्होंने बताया कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। अहमद ने कहा, ‘हमने सुना है कि उसने मोहम्मद अट्टा की बेटी से शादी कर ली है। हमें नहीं पता कि वह इस वक्त कहां है, लेकिन शायद वह अफगानिस्तान में है।’
हमजा बिन लादेन ओसामा बिन लादेन की तीन जीवित पत्नियों में से एक खेरिया सबर का बेटा है। पाकिस्तान के ऐबटाबाद में जिस वक्त ओसामा का एनकाउंटर किया गया था, खेरिया उसके साथ ही वहां रह रही थी। ओसामा की मौत के बाद हमजा अलकायदा का सक्रिय प्रचारक बन गया था। फिलहाल हमजा कहां है, इसके बारे में खुफिया विभाग खोजबीन कर रहा है।
हमजा के सौतले भाइयों का कहना है कि वह अब हिंसक रास्ते पर दोबारा नहीं जा सकते। उन्होंने कहा, ‘जब हमने सोचा कि अब हर कोई इस बात को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं, तब हमजा ने कहा कि वह अपने पिता की मौत का बदला लेगा। मैं इन सबमें दोबारा नहीं जाना चाहता। अगर हमजा मेरे सामने आएगा तब मैं उससे कहूंगा कि भगवान तुम्हें राह दिखाए। तुम जो कुछ भी कर रहे हो उसके बारे में दोबारा सोच लो। तुम्हारे पिता ने जो कुछ भी किया है तुम उसे मत दोहराओ।’