आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर हमला किया और कई जिंदगियां ले ली। उसके बाद से ही इजरायल ने आतंकी संगठन हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया और गाजा पट्टी पर लगातार हमले कर रहा है। इजरायल का दावा है कि उसने हमास के सैकड़ों लड़ाकों को मौत के घाट उतार दिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि इजरायल की सेना के पास अत्याधुनिक हथियार हैं। दुनिया में वह सैन्य ऑपरेशन के लिए प्रसिद्ध है लेकिन उसके बावजूद अभी तक जमीनी आक्रमण क्यों नहीं शुरू हुआ है?
इजरायल जमीनी हमला इसलिए नहीं कर रहा है, इसके कई बड़े कारण हैं। सबसे पहला कारण बंधक हैं। हमास ने सैकड़ों लोगों को बंधक बना रखा है और अमेरिका भी इसके लिए अधिक समय चाहता है। अमेरिका चाहता है की वार्ता के जरिए पहले बंधकों को छुड़ाया जाए। अभी भी विदेशी नागरिक हमास के बंधक हैं। इसलिए जब तक बंधकों की रिहाई नहीं होती तब तक शायद जमीनी लड़ाई ना हो।
वहीं इसका दूसरा बड़ा कारण सुरक्षा है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन संघर्ष को लेकर चिंतित हैं। उनका मानना है कि अगर इजरायल जमीनी आक्रमण करेगा तो ईरान और हिजबुल्लाह भी इसमें शामिल होगा और उसके बाद इजरायल पर और हमले तेज हो जाएंगे। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कुछ सरकारी कर्मचारियों को बगदाद में अमेरिकी दूतावास छोड़ने को भी कहा है। इसलिए इजरायल में अधिक मिसाइल रक्षा प्रणालियों तैनात की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात करते हुए उन्हें कई चीजों से बचने की सलाह दी है। अमेरिका का मानना है कि गाजा में घुसकर युद्ध करना बेहद कठिन है और अगर ऐसा होता है तो कई नागरिक भी इसमें हताहत होंगे।
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक 6500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20,000 से अधिक लोग घायल हैं। फिलिस्तीन की तरफ से 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई है, जबकि इजरायल के 1500 से अधिक लोगों की मौत हुई है। हमले के बाद से ही इजरायल लगातार गाजा पर हमले कर रहा है। गाजा के लोगों को दवाइयां तक नहीं मिल पा रही है।