माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के निजी दफ्तर में इंटरव्यू के लिए आईं महिलाओं से ऐसे सवाल पूछे गए जो किसी को भी शर्मसार कर सकते हैं। महिलाओं से पूछा गया कि क्या पति के अलावा भी किसी और से शारीरिक संबंध रहे हैं। क्या उन्होंने डॉलर हासिल करने के लिए डांस किया है।
The Wall Street Journal के मुताबिक एक सिक्योरिटी फर्म ने महिला उम्मीदवारों के लिए सवाल तैयार किए थे। इनका मकसद ये देखना था कि कहीं कोई उम्मीदवार ब्लैकमेलिंग तो नहीं करेगी। जो सवाल पूछे गए उनमें पोर्नोग्राफी भी शामिल थी। उम्मीदवारों से पूछा गया कि किस तरह का पोर्न उन्हें पसंद है। क्या वो अपने फोन में अपना न्यूड फोटो रखती हैं। उनसे ये भी पूछा गया कि कभी उन्होंने ड्रग्स का इस्तेमाल किया है।
खबर के मुताबिक एक कैंडिडेट से ये भी पूछा गया कि कभी उन्हें यौन रोग तो नहीं हुआ। खास बात है कि किसी पुरुष उम्मीदवार से सेक्सुअल हिस्ट्री से जुड़ा कोई सवाल नहीं पूछा गया। हालांंकि पब्लिकेशन ये भी कह रहा है कि हो सकता है कि दूसरे पुरुष कैंडिडेट्स से ये सवाल पूछे गए हों?
बिल गेस्ट के प्रवक्ता ने झाड़ा सारे मामले से पल्ला
हालांकि बिल गेट्स के प्रवक्ता का कहना था कि उन्हें ये जानकारी नहीं है कि महिलाओं से इस तरह के आपत्तिजनक सवाल पूछे गए। उनका कहना था कि ये आपत्तिजनक है। बिल गेट्स के दफ्तर का कांट्रेक्टर से जो करार हुआ था उसमें कहीं भी ये नहीं लिखा था कि इस तरह के सवाल पूछे जाएंगे। हालांकि बैक ग्राउंड चेक का काम एक थर्ड पार्टी कांट्रेक्टर Concentric Advisors को दिया गया था।
दुनिया के रईसों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं गेट्स
ध्यान रहे कि बिल गेट्स दुनिया के चुनिंदा अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक 132 अरब डॉलर है। दुनिया के रईसों की लिस्ट में वो चौथे नंबर पर हैं। वो माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक हैं। उनके दफ्तर में नौकरी के लिए जाने वाली महिलाओं से ऐसे सवाल पूछे जाना बहुत से लोगों को हैरान कर रहा है।