पश्चिमी काबुल की अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान पर बुधवार (24 अगस्त) को हुए हमले में 1 छात्र की मौत हो गई है और 14 लोग जख्मी हो गए हैं। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावरों ने गोलीबारी और बम धमाके किए। हालांकि पिछले 15 सालों से तालिबानी आतंक काबुल सरकार के लिए गले की हड्डी बना हुआ है लेकिन अब तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस प्रवक्ता सेदिक सिद्दीकी से मिली जानकारी के मुताबिक हमलावरों की संख्या के बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं की जा सकी है।
सिद्दीकी उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल अभी यूनिवर्सिटी में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान टीचर्स और सैकड़ों स्टूडेंट्स ने क्लासरूम्स में छिप कर खुद को सुरक्षित रखा। एक अन्य रिपोर्ट में इस बात की भी पुष्टि की गई है कि यूनिवर्सिटी के बाहर खड़ी एक कार में पहले बम धमाका हुआ जिसके बाद एक हमलावर ने एक दूसरी इमारत से यूनिवर्सिटी पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। यूएस आर्मी कर्नल माइकल टी लॉ हॉर्न ने बताया कि यूएस मिलिट्री अफगान फोर्स को इस बारे में गाइड कर रही है।
Photo attributed to the attack on American University of Afghanistan in Kabul pic.twitter.com/EVunzOpyd3
— KAZEMI, Mustafa (@CombatJourno) August 24, 2016
#AFG A police CDR Kabul’s rapid reaction force “We’re dealing with a complex attack inside the American university.Special forces en route”.
— Bilal Sarwary (@bsarwary) August 24, 2016

