गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की 2015 में कमाई 100.5 मिलियन डॉलर यानी 650 करोड़ रुपए से ज्‍यादा रही। मंगलवार को अमेरिकी रेगुलेटरी बॉडी में दी गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, पिचाई को 652500 डॉलर यानी चार करोड़ रुपए से ज्‍यादा सैलरी में जबकि 99.8 मिलियन डॉलर (650 करोड़ रुपए के करीब) के शेयर दिए गए। इसके अलावा, अन्‍य मदों में 22935 डॉलनर यानी करीब 15 लाख रुपए दिए गए। इसी साल फरवरी में भी गूगल ने पिचाई को 199 मिलियन डॉलर यानी 1250 करोड़ रुपए से ज्‍यादा के सीमित स्‍टॉक दिए थे। ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल के किसी सीईओ को दी गई यह सबसे बड़ी रकम थी। पिचाई अगस्‍त 2015 में गूगल के सीईओ बने थे। इससे पहले, वे गूगल के क्रोम और एंड्रॉएड सेक्‍शन की अगुआई कर चुके हैं। 2004 में पिचाई ने प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर गूगल ज्‍वाइन की थी।

READ ALSO:
20 से 30 स्‍मार्टफोन रखते हैं पिचाई, जानें गूगल के सीईओ की अपने बारे में बताई 5 दिलचस्‍प बातें

जब Google CEO सुंदर पिचाई के 73 साल के ससुर ने रचाई दूसरी शादी, दंग रह गए लोग