Pakistan News: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने गुरु नानक की जयंती और दिवाली से पहले 2,200 सिख और हिंदू परिवारों को खुशखबरी दी है। उन्होंने इन परिवारों को 10,000 PKR देना का निर्णय किया है, यानी इन परिवारों को तीन-तीन हजार रुपये दिए जाएंगे। यह राशि हर साल दी जाएगी। मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द त्योहार कार्ड जारी करने का आदेश दिया है।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की पंजाब सरकार गुरु नानक जयंती और दिवाली मनाने के लिए प्रांत के 2,200 सिख और हिंदू परिवारों को एक फेस्टिवल कार्ड देगी। इसमें लगभग तीन-तीन हजार रुपये की राशि दी जाएगी। बता दें कि गुरुनानक देव की 555वीं जयंती आने वाली है और अगले महीने विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।
पंजाब कैबिनेट से मिली मंजूरी
पंजाब कैबिनेट ने त्योहार कार्ड की पहल को मंजूरी दे दी है। इसके जरिये इन परिवारों को अपने त्योहार मनाने के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। इस बार गुरुनानक जयंती 15 नवंबर को है। विदेशी तीर्थयात्रियों के लिए वीजा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एक नई वीजा प्रणाली को शुरू किया गया है।
पाकिस्तान से आए थे कश्मीर में मजदूरों को निशाना बनाने वाले आतंकी? शुरुआती जांच से हो रहा अंदेशा
ईटीबीपी के अतिरिक्त सचिव श्राइन सैफुल्ला खोखर ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत से तीन हजार से ज्यादा और बाकी देशों से एक हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों के पाकिस्तान जाने की उम्मीद है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान से करतारपुर कॉरिडोर का इस्तेमाल करने वाले भारतीय तीर्थयात्रियों से लिए जाने वाला 20 डॉलर का सेवा शुल्क माफ करने के लिए कहा है।
पाकिस्तान में कितनी है हिंदुओं की आबादी
अब पाकिस्तान के हिंदुओं की बात करें तो पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो की रिपोर्ट बताती है कि साल 2023 में देश की 24 करोड़ से ज्यादा की आबादी में धार्मिक अल्पसंख्यकों की संख्या महज 87 लाख है। इसमें भी हिंदुओं की कुल आबादी लगभग 53 लाख है। कहने को तो हिंदू पाकिस्तान में दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक समुदाय है, लेकिन इस समुदाय के लोग बेहद ही खराब हालत में अपना जीवन बिता रहे हैं। सिख समुदाय की जनसंख्या 15,998 और पारसी समुदाय की 2,348 है।