रूस में सत्‍तारूढ़ यूनाइटेड रशिया पार्टी की सांसद ओकसाना बोबरोवस्काया और उनके पति निकिता की कार बम ब्‍लास्‍ट में मौत हो गई है। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि अवैध संबंधों की वजह से सांसद के पति ने ग्रेनेड से ब्‍लास्‍ट किया और खुद को उड़ा लिया। 30 साल की ओकसाना प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी से सांसद थीं। उनके पति निकिता बोबरोवस्काया मिलिट्री स्पेशल सर्विस से रिटायर्ड हुए थे। यह मामला रूसी मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है। ओकसाना को सबसे ग्लैमरस महिला सांसद के तौर पर जाना जाता था। वह अवैध संबंधों की वजह से काफी दिनों से चर्चा के केंद्र में थीं। ‘द साइबेरियन टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्लास्ट गुरुवार देर रात नोवोसिबिर्स्क शहर में हुआ। ओकसाना इसी जगह से सांसद थीं। उनका शव पति के साथ कार की पिछली सीट मिला है।

रिपोर्ट में प्रत्‍यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा गया है कि दोनों के शव अर्द्धनग्‍न थे और बॉडी के पास ग्रेनेड मिला है। फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कह रही है कि ब्लास्ट से ठीक पहले दोनों ने सेक्स किया था। शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस यह दावा कर रही है कि ब्‍लास्‍ट किसी और ने नहीं, बल्कि महिला सांसद के पति ने ही किया। क्‍योंकि ग्रेनेड उन्‍हीं के हाथ में मिला है। निकिता को शक था कि उनकी पत्नी ओकसाना का रूस के एक अमीर शख्स के साथ अफेयर चल रहा है। ‘द साइबेरियन टाइम्‍स’ की रिपोर्ट के मुताबिक कार में उनके बीच जमकर विवाद भी हुआ था, लेकिन दोनों करीब आए और सेक्‍स भी किया। पुलिस ने बताया कि ब्लास्ट ग्रेनेड से ही किया गया था, इसमें कोई शक नहीं है। नोवोसिबिर्स्क सिटी मेयर एनाटॉली लोकोट ने इसे आतंकी हमला मानने से इनकार कर दिया है।

 Russian politician, car explosion, Oksana Bobrovskaya, Vladimir Putin, United Russia Party, Nikita Bobrovsky, russian mp killed, sex in back seat, sex, having sex, sex in car, russia news, रूसी सांसद, पुतिन की पार्टी, सेक्‍स, कार में सेक्‍स
ओकसाना बोबरोवस्काया। फोटो सोर्स- द साइबेरियन टाइम्‍स
 Russian politician, car explosion, Oksana Bobrovskaya, Vladimir Putin, United Russia Party, Nikita Bobrovsky, russian mp killed, sex in back seat, sex, having sex, sex in car, russia news, रूसी सांसद, पुतिन की पार्टी, सेक्‍स, कार में सेक्‍स
इसी कार में हुआ था धमाका। फोटो सोर्स- द साइबेरियन टाइम्‍स
 Russian politician, car explosion, Oksana Bobrovskaya, Vladimir Putin, United Russia Party, Nikita Bobrovsky, russian mp killed, sex in back seat, sex, having sex, sex in car, russia news, रूसी सांसद, पुतिन की पार्टी, सेक्‍स, कार में सेक्‍स
धमाके के बाद का दृश्‍य। फोटो सोर्स- द साइबेरियन टाइम्‍स