Germany Car Attack: जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस मार्केट में एक कार ने कई लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 60 से ज्यादा घायल हो गए हैं। जर्मन पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और वह सऊदी का रहने वाला है। वह पेशे से एक डॉक्टर है व जर्मनी में काम करता है। अधिकारी इस घटना को जानबूझकर किया गया हमला मान रहे हैं।
दुर्घटना शाम 7 बजे के आसपास हुई। उस बाजार में छुट्टियों के दौरान खरीदारी करने वाले लोग भरे हुए थे। पीड़ितों में एक वयस्क और एक बच्चा शामिल है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। अधिकारी और भी लोगों की मौत की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। 240,000 की आबादी वाला शहर मैगडेबर्ग सैक्सोनी-अनहाल्ट की राजधानी है।
कार चालक गिरफ्तार
सैक्सोनी-एनहाल्ट के क्षेत्रीय प्रधानमंत्री रेनर हसेलॉफ के अनुसार, हमले में शामिल कार के संदिग्ध चालक को पकड़ लिया गया है। हसेलॉफ ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चालक ने अकेले ही यह काम किया और अधिकारी आगे की जानकारी इकट्ठा की जा रही है और पूछताछ की जा रही है। हसेलॉफ ने शुक्रवार रात को टीवी पर दिए गए एक बयान में कहा, ‘हम वर्तमान में सभी आगे के डेटा को इकट्ठा करने और पूछताछ कर रहे हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार, यह एक व्यक्तिगत अपराधी है, इसलिए अब शहर के लिए कोई खतरा नहीं है क्योंकि हम उसे गिरफ्तार कर लिया है।’
फरवरी में होने वाले चुनाव से पहले यूक्रेन पहुंचे जर्मनी के विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘जब काली कार ने टक्कर मारी, तब मैं अपने बॉयफ्रेंड को पकड़े हुए थी। उसे टक्कर लगी और वह मेरी तरफ से दूर चला गया। यह भयानक था। कथित तौर पर उसके बॉयफ्रेंड को सिर और पैर में चोटें आईं। हमले के तुरंत बाद पहुंचे एमडीआर पत्रकार लार्स फ्रोहमुलर ने कहा, ‘हर जगह एंबुलेंस, पुलिस और कई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी थे। यह वास्तव में एक अराजक स्थिति थी।’
जर्मन मंत्री ने जताई हैरानी
जर्मन के इंटिरियर मिनिस्टर नैन्सी फ़ेसर ने इस विनाशकारी घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘मैगडेबर्ग से आई यह खबर बेहद चौंकाने वाली है। आपातकालीन सेवाएं घायलों की देखभाल करने और जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। हमारी पूरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’ जर्मनी का नागरिक बन गया चार बार विधायक पढ़ें पूरी खबर…