जी 20 देशों के नेताओं के बीच आज (8 जुलाई) दूसरे दिन भी यहां शिखर स्तर की वार्ता जारी रहने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बातचीत के लिये चलकर पहुंचे। शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से अरंविद पनगढ़िया ने दोनों नेताओं और अन्य की तस्वीरों के साथ संवाद के बारे में ट्वीट किया। यह संवाद जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरूआत से पहले हुआ। जी 20 शिखर सम्मेलन आज समाप्त हो गया है। पनगढ़िया ने अपने ट्वीट में लिखा, ”जी 20 शिखर सम्मेलन में संवाद के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर हाथ हिलाया, उनके पास आये । अन्य नेता वहां एकत्र हो गये। खूबसूरत लम्हा।” उन्होंने संवाद को ”जी 20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरूआत से ठीक पहले का कुछ यादगार लम्हा” बताया।

पनगढ़िया सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी हैं। वह नेताओं के घोषणापत्र के लिये बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। द्विपक्षीय बातचीत के अलावा मोदी की शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई। इसमें आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं।

बता दें कि शनिवार को जी 20 सम्मेलन समाप्त हो गया है, और प्रधानमंत्री जर्मनी से स्वदेश के लिए निकल चुके हैं। जी 20 के इस बैठक में दुनिया के 20 बड़े मुल्कों के नेताओं ने वैश्विक समुदाय के सामने आई चुनौतियों जैसे आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, को दूर करने के लिए अपनी इच्छा शक्ति दिखाई। दुनिया के नेताओं ने जर्मनी को शानदार मेहमाननवाजी के लिए धन्यवाद दिया और 2018 में अर्जेंटीना में अगले जी20 सम्मेलन में मिलने का वादा किया। भारत के लिए ये सम्मेलन खासा महत्वपूर्ण रहा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन में आतंक के खिलाफ संघर्ष के लिए 11 सूत्री एजेंडा पेश किया और दुनिया के नेताओं के सामने इस खतरे से निपटने के लिए एक जुट होने को कहा।