Quetta Bomb Blast: पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि क्वेटा के मार्गेट क्षेत्र में एक सुरक्षा वाहन के पास हुए विस्फोट में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी के चार जवान शहीद हो गए तथा तीन घायल हो गए। आतंकवादियों द्वारा बढ़ते हमलों को देखते हुए सुरक्षा बलों ने भी अपना अभियान तेज कर दिया है। विशेषकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है।

हन्ना उरक के SHO नवीद अख्तर ने डॉन डॉट कॉम को बताया कि क्वेटा के एक उपनगर में सुरक्षा बलों के बम निरोधक दस्ते को एक आईईडी से निशाना बनाया गया।

अभी तक किसी भी समूह ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन बलूच अलगाववादियों पर शक जताया जा रहा है। बलूच अलगाववादी देश के कई हिस्सों में अक्सर सुरक्षा बलों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हैं। गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने बम विस्फोट की घटना की निंदा की और सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी। गुरुवार को बलूचिस्तान के कलात जिले में सड़क के किनारे हुए बम विस्फोट में एक वाहन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले की भी अब तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

किसान तबाह, इकनॉमी बर्बाद…और दाने-दाने को भी तरसेगा

बलूचिस्तान पाकिस्तान में लंबे समय से उग्रवाद का केंद्र रहा है। यहां बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी समेत कई अन्य अलगाववादी समूह सक्रिय हैं।

सुरक्षा बलों ने की इलाके की घेराबंदी

शहीद होने वालों में सूबेदार शहजाद अमीन, नायब सूबेदार अब्बास और सिपाही खलील और सिपाही जाहिद शामिल हैं। घायलों में लांस नायक जफर, लांस नायक फारूक और सिपाही खुर्रम सलीम हैं। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्धों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने क्वेटा विस्फोट की निंदा की है। राष्ट्रपति जरदारी के हवाले से कहा गया है कि पूरा देश शहीदों को सलाम करता है और उनके बलिदान को स्वीकार करता है।

आतंकी हमले झेल रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (पीआईसीएस) की एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में देश में आतंकवादी हमले तेज हो गए हैं। नवंबर, 2014 के बाद पहली बार आतंकवादी हमलों की संख्या 100 को पार कर गई है।

थिंक टैंक ने बताया कि मार्च में 105 आतंकवादी हमले हुए, जिनमें 228 लोग मारे गए। वैश्विक आतंकवाद सूचकांक 2025 में पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है, जहां आतंकवादी हमलों में मरने वालों की संख्या पिछले वर्ष के मुकाबले 1,081 हो गई है।

अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से पाकिस्तान के साथ व्यापार पर क्या असर पड़ेगा?

जाफर एक्सप्रेस को किया था हाईजैक

याद दिलाना होगा कि पिछले महीने Balochistan Liberation Army (BLA) बीएलए के विद्रोहियों ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था और दावा किया था कि उसने बड़ी संख्या में लोगों और पाक फौज के जवानों को मार दिया है हालांकि फौज ने उसके दावों को खारिज किया था। ना सिर्फ बीएलए बल्कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, इस्लामिक स्टेट खोरासन और अफगान तालिबान भी पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गया है। इसके बाद BLA ने पाकिस्तानी फौज के एक काफिले को निशाना बनाया था और कई जवानों की हत्या कर दी थी। यह साफ है कि बलूच विद्रोही न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि इसके बाहर जाकर भी पाकिस्तान के लोगों को निशाना बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें- क्या है शिमला समझौता जिसे पाकिस्तान ने रद्द किया, LoC पर इसका क्या होगा असर?