फ्रांस पुलिस ने रविवार को एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र को आतंकी हमले की योजना बनाने के संदेह में गिरफ्तार किया। पिछले एक हफ्ते में पुलिस ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े हमलों की आशंका के चलते दूसरी गिरफ्तारी की है। फ्रांसीसी कानून मंत्रालय के सूत्रों ने ब्रितानी अखबार डेली मेल को बताया कि गिरफ्तार छात्र फ्रांस की राजधानी पेरिस में “हिंसक कार्रवाई” की योजना बना रहा था। एक पुलिस सूत्र ने मीडिया को बताया कि पेरिस के भीड़ भरे इलाके में हमले की योजना बना रहे इस छात्र को उसके घर में नजरबंद कर दिया गया है। पिछले रविवार को पेरिस के एक चर्च के बाहर गैस सिलिंडर से भरा एक ट्रक पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस को जांच में पता चला कि ट्रक का इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट के निर्देश पर आतंकी हमला करने के लिए किया जाना था। पुलिस ने उस मामले में चार महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार की गई एक 19 वर्षीय युवती ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने की बात स्वीकार की थी।
कानून मंत्रालय एक अन्य सूत्र ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किया गया छात्र फ्रांसीसी इस्लामी आतंकी राशिद कासिम के संपर्क में था। मीडिया के अनुसार रेलवे स्टेशन पर हमले की योजना बनाने के संदेह में गिरफ्तार की गई एक महिला भी कासिम के संपर्क में थी। फ्रांसीसी अखबार ले मॉन्द के अनुसार कासिम सीरिया में रहता है और वहां से मैसेज सर्विस “टेलीग्राम” से फ्रांस में हमले करने के लिए उकसाता है। अखबार में प्रकाशित एक संदेश में कासिम ने कहा है, “महिलाओं, बहनों जाओ हमला करो। हमारे भाई कहां हैं?….उसने एक चाकू से पुलिसवाले पर हमला किया…लेकिन हमारे मर्द कहां हैं?” पिछले गुरुवार (8 सितंबर) को एक महिला को जब पुलिस गिरफ्तार कर रही थी तो उसने पुलिस पर चाकू से हमला कर दिया था। एक सूत्र ने अखबार को बताया कि जुलाई में एक चर्च में एक पादरी की हत्या करने वाले दो लोगों को कासिम ने उकसाया था। फ्रांस में पिछले डेढ़ साल में हुए विभिन्न आतंकी हमलों में 200 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
Read Also: ‘नाकाम’ पेरिस हमले के बाद पकड़ी गई युवती ISIS की समर्थक