Trump on Greenland: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लेकर देश में तख्तापलट करने के साथ ही अमेरिका ने उन्हें न्यूयॉर्क में कैद कर लिया है। दूसरी ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड पर दिए गए बयान को लेकर दुनिया के कई देश हैरान हैं और ये हैरानी अमेरिका समर्थक गुट नाटों के सदस्य देशों में भी है। ग्रीनलैंड को लेकर दिए गए बयान पर डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने हैरानी जताई है कि कैसे नाटो का ही एक सदस्य दूसरे देश पर कब्जे की बात कर रहा है।

दरअसल, डेनमार्क के पूर्व राजदूत फ्रेडी स्वेन ने कहा, “मुझे लगता है कि यह अभूतपूर्व है क्योंकि जब हम ग्रीनलैंड की बात करते हैं, तो यह डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा है और नाटो का भी। इसलिए, नाटो परिवार के भीतर किसी एक देश द्वारा दूसरे देश पर कब्ज़ा करने या उसे खरीदने की चर्चा हैरान करने वाली है, भले ही ये करना वास्तविक हो या न हो, क्योेंकि ये पहले कभी नहीं कहा गया।”

आज की बड़ी खबरें

‘संवाद स्थापित करना बेहद अहम’

फ्रेडी स्वेन ने कहा, “मुझे लगता है कि हमें इस मामले के मूल को लेकर भी यथार्थवादी होना चाहिए। भौगोलिक रूप से अमेरिका की स्थिति को देखते हुए, उनके कुछ सुरक्षा हित और चिंताएं हैं और निश्चित रूप से उन्हें किसी न किसी तरह से संबोधित किया जाना चाहिए। इसलिए, इस संदर्भ में, संवाद स्थापित करना महत्वपूर्ण है।”

यह भी पढ़ें: ईरान को लेकर क्या है अमेरिका का प्लान? खामनेई विरोधी प्रदर्शन के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने दिए ‘अनहोनी’ के संकेत

ट्रंप की बातों को लेकर फ्रेडी स्वेन ने कहा, “इस तरह के टकराव में मेरा विश्वास नहीं है। मुझे इसकी कोई संभावना नहीं दिखती। इसलिए आगे बढ़ने का एकमात्र तरीका इस संवाद को आगे बढ़ाना है, शायद सार्वजनिक रूप से नहीं, बल्कि एक गुप्त माध्यम से, जो किसी न किसी तरह से होना ही चाहिए।”

क्या बोले थे ट्रंप?

बता दें कि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में द अटलांटिक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि हमें ग्रीनलैंड की बेहद जरूरत है और हमें यह डिफेंस के लिए चाहिए। उनके इस बयान से डेनमार्क के क्षेत्र पर कब्जा करने में ट्रंप प्रशासन की दोबारा दिखाई गई दिलचस्पी ने यूरोपीय देशों के बीच खतरे की घंटी बजा दी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की वेनेजुएला पर कार्रवाई के बाद परेशान नाटो देश, ग्रीनलैंड मुद्दे पर कह दी ये बड़ी बात