फ्रांस में बुधवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला जब विपक्षी दलों के सांसदों ने मिशेल बार्नियर सरकार को गिरा दिया। इस कदम के बाद से फ्रांस में राजनीतिक संकट गहरा गया है। फ्रांस के प्रधानमंत्री मिशेल बार्नियर की अल्पमत सरकार संसद में अविश्वास प्रस्ताव हार गई है। 1962 के बाद से यह इस तरह से सत्ता से बाहर होने वाली पहली सरकार बन गई है और अब तक की सबसे कम समय तक चलने वाली सरकार बन गई है।

फ्रांस में पिछले 60 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी सरकार को इस तरह से हटाया गया है। वामपंथी एनएफपी गठबंधन की ओर से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में कुल 331 सांसदों ने मतदान किया जबकि सरकार को गिराने के लिए 288 वोटों की ही जरूरत थी। अप्रत्याशित रूप से मरीन ले पेन के दक्षिणपंथी गुट ने भी इसका समर्थन किया, जिससे सरकार को गिराने के लिए आवश्यक 288 मतों से अधिक मत प्राप्त हुए।

बार्नियर, जिन्होंने बमुश्किल तीन महीने तक प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया है को अब अपनी सरकार के साथ-साथ अपना इस्तीफा भी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को सौंपना होगा। यह अविश्वास प्रस्ताव 1962 में राष्ट्रपति चार्ल्स डी गॉल के नेतृत्व में जॉर्जेस पोम्पिडो के प्रशासन के पतन के बाद किसी सरकार को हटाने का पहला सफल प्रयास है।

‘मोहम्मद यूनुस हिंदुओं के नरसंहार के…’ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर हमलावर शेख हसीना बोलीं- ये सत्ता के भूखे

फ्रांस में जुलाई में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था

गौरतलब है कि फ्रांस में जुलाई में हुए आम चुनावों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। जिसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सितंबर में मिशेल बार्नियर के नेतृत्व में अल्पमत की सरकार का ऐलान किया था जिसे 73 वर्षीय मिशेल बार्नियर चला रहे थे। हाल ही में बार्नियर की तरफ से लाए गए सामाजिक सुरक्षा बजट को लेकर फ्रांस में तनाव बढ़ा। उन्होंने इस बजट में टैक्स बढ़ाने का फैसला लिया था।

बार्नियर के इस फैसले का देश की वामपंथी और दक्षिणपंथी पार्टियों ने विरोध किया और इन कटौतियों को कम करने की मांग की थी लेकिन बार्नियर की सरकार ने बजट पर इन फैसलों को बिना वोटिंग के ही पास कराने का निर्णय किया जिसका विपक्षी दलों ने विरोध किया। इन तमाम घटनाक्रमों के बाद विपक्षी दलों ने बार्नियर की सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों कके लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग