फ्रांस की नेशनल असेंबली ने पिछले सप्ताह नीस में हुए ट्रक हमले के बाद आपातकाल को छह महीने बढ़ाने के पक्ष में मतदान किया है। पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमले के बाद से आपातकाल लागू है और इसे आगे बढ़ाए जाने से पुलिस को तलाशी अभियान चलाने और लोगों को नजरबंद करने की अतिरिक्त शक्ति मिल जाएगी। आपातकाल जनवरी, 2017 तक रहेगा। यह चौथी बार है कि फ्रांसीसी संसद ने आपातकाल को प्रस्तावित किया है और अब इसको सीनेट की मंजूरी की जरूरत होगी।

राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने बीते गुरुवार (14 जुलाई) को आपातकालीन सुरक्षा कदमों को वापस लेने की योजना की घोषणा की थी, लेकिन नीस में बास्तील दिवस के मौके पर एक हमलावर ने भीड़ के बीच ट्रक घुसा दिया था जिसमें 84 लोग मारे गए और फिर आपातकाल की स्थिति हटाने का फैसला बदल दिया गया। चरमपंथी हमलों के बाद से ओलांद की सोशलिस्ट सरकार को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।