फ्रांस के मायोट (Mayotte) क्षेत्र में चक्रवात चिडो (Cyclone Chido) के कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह संख्या हजारों में भी हो सकती है। मायोट प्रीफेक्ट ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साइक्लोन के कारण सैंकड़ों लोग मारे गए हैं और यह संख्या हजारों में भी हो सकती है।

मायोट प्रीफेक्ट फ्रांकोइस-जेवियर बियुविले ने टीवी चैनल पर कहा, “मुझे लगता है कि सैकड़ों लोग मारे गए हैं, शायद संख्या लगभग एक हजार के करीब हो सकती है या फिर हजारों में भी पहुंच सकती है।” उन्होंने पहले कहा था कि यह 90 सालों में मायोट में आया सबसे भयंकर चक्रवाती तूफान है। बियुविले ने बताया कि शनिवार को मायोट में आए तीव्र उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण हुई मौतों और घायलों की सटीक संख्या का पता लगाना बहुत कठिन है।

चक्रवात के कारण बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान

मायोट प्रीफेक्ट ने बताया कि चक्रवात के कारण एयर पोर्ट सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है, इलाके तबाह हो गए हैं और बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। फ्रांस के गृह मंत्रालय ने रविवार को कम से कम 11 लोगों की मौत और 250 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी लेकिन कहा कि यह संख्या काफी बढ़ने की आशंका है।

अफ्रीका के तट से दूर दक्षिण-पूर्वी हिंद महासागर में स्थित मायोट, फ्रांस का सबसे गरीब द्वीप क्षेत्र और यूरोपीय संघ का सबसे गरीब क्षेत्र है। फ्रांसीसी आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, मायोत में 1,00,000 से अधिक अवैध प्रवासी रहते हैं।

‘अमेरिका की यात्रा न करें’, रूस ने नागरिकों को दी चेतावनी, US ने भी दी यह सलाह

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जताई संवेदनाएं

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, “मेरी संवेदनाएं मायोत में हमारे देशवासियों के साथ हैं, जिन्होंने सबसे भयावह कुछ घंटे झेले हैं और जिन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है, अपनी जान गंवा दी है।” चक्रवात चिडो से हुई मौतों के बारे में पूछे जाने पर, फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि सभी पीड़ितों की संख्या का पता लगाना कठिन होगा और इस समय कोई आंकड़ा निर्धारित नहीं किया जा सकता।

मेटियो-फ्रांस ने बताया कि चक्रवात चिडो ने रात में मायोट को प्रभावित किया , जिसकी गति 200 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा थी, जिससे आवास, सरकारी इमारतें और अस्पताल को नुकसान पहुंचा। फ्रांसीसी जेंडरमेरी द्वारा साझा किए गए हवाई फुटेज में मायोट के एक द्वीप की पहाड़ियों पर बिखरे सैकड़ों अस्थायी मकानों के मलबे को दिखाया गया है।

इनपुट- एपी/ रॉयटर्स)