पेरिस में भयावह आतंकी हमलों के बाद आइएस के खिलाफ शुरू की गई जवाबी कार्रवाई के तहत फ्रांसीसी जंगी विमानों ने मंगलवार को भी इस्लामिक स्टेट के ठिकानों को निशाना बनाकर बम बरसाए। दूसरी तरफ रूस ने सीरिया में हवाई हमलों को तेज करने का संकल्प किया है।
आइएस को तबाह करने और सीरिया को गृहयुद्ध की आग से बाहर निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय अभियान तेज होता दिख रहा है। फ्रांस के राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद ने दोहराया है कि वे आइएस को तबाह करके रहेंगे। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पेरिस में शोक प्रकट करते हुए कहा कि सीरिया में बड़े बदलाव में अब सिर्फ कुछ हफ्ते रह गए हैं। उन्होंने पेरिस आतंकी हमलों की पृष्ठभूमि में फ्रांस के साथ एकजुटता प्रकट की।
केरी ने कहा कि ईरान, रूस, और सऊदी अरब जैसे गहरे मतभेद रखने वाले देशों के बीच वियना में शनिवार की बातचीत के बाद सीरिया को लेकर हुआ समझौता एक ‘व्यापक कदम’ है और उन्होंने इसमें तेज प्रगति की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा, हम सीरिया के लिए बड़े बदलाव से अब कुछ हफ्ते दूर रह गए हैं।
सीरिया के संदर्भ में यह तेज प्रगति उस वक्त हुई, जब फ्रांस के राष्ट्रपति फांस्वा ओलांद ने आइएस का उसकी ‘हिंसक गतिविधियों’ को लेकर निर्दयता से पीछा करने का संकल्प लिया। हालांकि अमेरिकी विदेश मंत्री केरी ने कहा, यह सभ्यताओं का टकराव नहीं है। इन आतंकवादियों ने सभी सभ्यताओं के खिलाफ जंग का एलान कर दिया है। ओलांद अगले सप्ताह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के लिए वाशिंगटन का दौरा करेंगे और आने वाले दिनों में वे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी मुलाकात की योजना बना रहे हैं।
फ्रांसीसी पुलिस ने देश भर में मंगलवार रात तक छापेमारी की जबकि फ्रांस के युद्धक विमानों ने सीरिया में आइएस ठिकानों पर हवाई हमले किए। फ्रांस और बेल्जियम के अधिकारियों ने अन्य बंदूकधारियों और पेरिस के हमलावरों के संभावित सहयोगियों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस 26 साल के सलाह अब्दुस सलाम की तलाश कर रही है। माना जाता है कि वह आतंकवादी हमलों में संलिप्त था।
जांचकर्ताओं का मानना है कि बेल्जियम के आतंकवादी अब्दलहमीद अबाउद इन हमलों का सरगना था। फ्रांस इंटर रेडियो पर प्रधानमंत्री मैनुएल वाल्स ने कहा, हम नहीं जानते कि बेल्जियम और फ्रांस में हमलावरों के सहयोगी हैं…हम अब भी हमलों में शामिल लोगों की तादाद नहीं जानते। फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्द काजनव ने बताया कि फ्रांसीसी पुलिस ने सुबह आतंकवादी नेटवर्को को लक्ष्य बना कर देश भर में 128 जगहों पर छापामारी की। काजनव ने बताया कि 100 लोगों को नजरबंद किया गया है और 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उधर फ्रांस के युद्धक विमानों ने उत्तरी सीरिया में इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का में रात में फिर से हमले किए और एक कमान सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में आतंकवादी समूह के लिए उसके अरब नाम का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘फ्रांसीसी सेना ने 24 घंटों में दूसरी बार सीरिया के रक्का में दाएश के खिलाफ हवाई हमले किए। फ्रांस ने सितंबर के बाद से सीरिया में आइएस के खिलाफ हवाई हमले किए हंै लेकिन शुक्रवार को हुए हमलों के बाद उसने इन हमलों को और तेज कर दिया है। इससे पहले रविवार को भी रक्का में जेहादी स्थल पर 10 युद्धक विमानों ने 20 बम गिराए थे। अमेरिका और फ्रांस ने भी हमलों का निशाना बनाए जाने वाले संभावित ठिकानों के संबंध में खुफिया सूचना का आदान-प्रदान बढ़ाने का निर्णय लिया है। फ्रांस प्राप्त जानकारी के जरिए और विमान वाहक पोत चार्ल्स डे गॉल को तैनात करके सीरिया में जिहादियों के खिलाफ अपने अभियानों को और उग्र करने वाला है। विमान वाहक को तैनात किए जाने से फ्रांस की हमला करने की क्षमता तिगुनी हो जाएगी।
इस बीच वाशिंगटन में एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि रूस ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के गढ़ रक्का पर ‘बड़ी संख्या में’ हवाई हमले किए। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि हमलों में समुद्र से दागी गई क्रूज मिसाइलें और लंबी दूरी के बमवर्षक शामिल हो सकते हैं। अधिकारी ने कहा कि रूस ने अमेरिका को हमलों की पूर्व चेतावनी दी थी। यह बयान ऐसे समय आया जब राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बदला लेने का संकल्प लिया क्योंकि मास्को ने पुष्टि की कि पिछले महीने मिस्र पर एक रूसी यात्री विमान को मार गिराने में बम का प्रयोग किया गया। इस घटना में 224 लोगों की मौत हुई थी।
ब्रसेल्स से मिली खबर के अनुसार, पेरिस हमलों के मद्देनजर बेल्जियम के विदेश मंत्री दीदीयर रींदर्स ने यूरोप में खुफिया सूचनाएं साझा करने को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया है। फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुक्रवार को हुई गोलीबारी और फिदायीन हमलों के बाद बेल्जियम में कई हमलावरों की मौजूदगी के बारे में खुलासा होने के बाद देश की खुफिया सेवाओं में खलबली मच गई है। रींदर्स ने एक साक्षात्कार में कहा, आतंकवादी कहीं भी रहें चाहे फ्रांस में या बेल्जियम में या यूरोप में कहीं भी, हमें उनके संपर्कों का पता लगाने में सक्षम होना होगा। हमें यह जानना होगा कि पेरिस हमलों के ये साजिशकर्ता कहां से आए । हमें देखना होगा कि उनके मौजूदा नेटवर्क को किस प्रकार नष्ट किया जाए।
लंदन से मिली एक खबर, ब्रिटेन में 21 वर्षीय युवक को कथित रूप से पेरिस में हुए आइएस के आतंकवादी हमलों की तारीफ करने वाला संदेश पोस्ट करने और आतंकी संगठन का अगला निशाना मैनचेस्टर होने की चेतावनी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। फेसबुक पर रविवार को यह पोस्ट करीब 45 मिनट तक रहा और अन्य लोगों द्वारा कटु आलोचना किए जाने के बाद उसे हटाया गया। ‘द मिरर’ की खबर के अनुसार, वेस्ट यॉर्कशायर निवासी 21 वर्षीय टोडमॉर्डन को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उसे नस्ली घृणा फैलाने के संदेह में पुलिस हिरासत में रखा गया है। फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘मेरे भाइयों ने पेरिस में सही किया। अब हमने साबित कर दिया है कि हमारी हत्याओं में थोड़ी बुद्धि, योजना और सिंक्रोनाइजेशन आ गया है।’ उसमें लिखा था, लोगों को यह महसूस होना शुरू हो गया है कि हम ऐसी ताकत हैं जिनके साथ जुड़ा जा सकता है। हम आइएसआइएस हैं, अब यह हमारा वक्त है। अपनी आंखें मैनचेस्टर की ओर रखो… आरआइपी जिहादी जॉन।
उधर फिलीपीन में क्षेत्रीय सम्मेलन में नेताओं ने पेरिस हमलों की निंदा की जिसकी जानकारी उनके घोषणापत्र के मसौदे में दी गई। 21 सदस्यीय एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच कारोबार और आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित है, लेकिन इसके वार्षिक बैठक पर सुरक्षा और भू-राजनीतिक चिंताओं का साया है। पेरिस हमले और दक्षिण चीन सागर में कृत्रिम चीनी द्वीप के पास अमेरिकी सेना की मौजूदगी की पृष्ठभूमि में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग सहित दुनिया भर के नेताओं की मनीला में बैठक हो रही है। एपेक नेताओं ने एक मसौदा बयान में पेरिस हमलों को लेकर ‘दुनियाभर के समुदाय से एकमत में आवाज उठाने की मांग की।’
बर्लिन: पेरिस हमलों से जुड़े संदिग्धों की तलाश में जुटी जर्मन पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बेल्जियम की सीमा के निकट से एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस जनसंहार में इनकी संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। आचेन शहर के पुलिस प्रवक्ता वर्नर स्केंडर ने एक समाचार से कहा, मैं तीन विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी की पुष्टि कर सकता हूं। वे पेरिस हमलों से जुड़े हो सकते हैं।