पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में रेलवे पटरी के समीप बम विस्फोट में एक यात्री ट्रेन में सवार कम-से-कम चार लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य व्यक्ति घायल हो गये। जाफर एक्सप्रेस जब क्वेटा के बाहरी हिस्से से गुजर रही थी उसी समय रिमोट चालित बम विस्फोट हुआ।
पुलिस ने बताया कि क्वेटा-रावलपिंडी जाफर एक्सप्रेस गुजर रही थी उसी समय दाश्त इलाके के पास रेलवे पटरी के निकट आईईडी का विस्फोट हुआ। गृह मंत्री मीर सरफराज बुगती ने संवाददाताओं से कहा ‘‘आईईडी लगभग आठ किलोग्राम का था और उससे ट्रेन का नुकसान हुआ। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी जबकि घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में ले जाया गया।’’
रेलवे प्रवक्ता ने कहा कि शक्तिशाली विस्फोट से पहले डिब्बे और रेल पटरी को नुकसान हुआ। उन्होंने साथ ही कहा कि पटरी की मरम्मत हो गयी है और ट्रेन यातायात बहाल हो गई। पहले भी आईईडी हमलों से जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया जा चुका है।
लगातार ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट्स, एनालिसिस, ब्लॉग पढ़ने के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करें, गूगल प्लस पर हमसे जुड़ें और ट्विटर पर भी हमें फॉलो करें