रूस के पूर्व प्रधानमंत्री मिखाइल केस्‍योनोव का एक सेक्‍स टेप सामने आया है। इसमें वे एक ब्रिटिश एक्‍ट‍िविस्‍ट के साथ अंतरंग अवस्‍था में नजर आते हैं।

ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल के मुताबिक, 58 साल के मिखाइल रूस के वर्तमान राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन के सबसे बड़े राजनीतिक विरोधियों में से एक माने जाते हैं। वीडियो के सामने आने से भविष्‍य में पुतिन के खिलाफ उनके खड़े होने की संभावनाएं धूमिल हो गई हैं। मिखाइल एक शादीशुदा शख्‍स हैं।

mikhail
रूस के पूर्व पीएम मिखाइल केस्‍योनोव (REUTERS FILE PHOTO)

यह ब्‍लैक एंड वाइट वीडियो सरकार के करीबी माने जाने वाले टीवी चैनल एनटीवी ने जारी किया है। माना जा रहा है कि वीडियो में दिखने वाली महिला का नाम नतालया पेलविन है। वो एक ब्रिटिश नागरिक है। नतालया विपक्ष की सबसे बड़ी कैंपेनर्स में एक है। वीडियो फुटेज बेडरूम का है। इसमें पूर्व रूसी पीएम मिखाइल और 39 साल की नतालया एक साथ नजर आते हैं। वीडियो में वे कई जगह बिना कपड़ों के तो कुछ जगह कम कपड़ों में दिखते हैं। ऐसा लगता है कि यह वीडियो ड्रेसिंग टेबल में लगे छिपे हुए कैमरे से बनाया गया है। नतालया हाल के वक्‍त में चेचेन्‍या में हुई कार्रवाई और रूस में कथित तौर पर कमजोर पड़ते लोकतंत्र को लेकर रूसी नेतृत्‍व की आलोचना करती रही हैं। वे बीते एक दशक से रूसी विपक्ष के लिए काम कर रही हैं। वीडियो को बनाने में किसका हाथ है, यह अभी तक सामने नहीं आया है। हालांकि, इसके आने से आने वाले चुनावों में विपक्ष का पलड़ा कमजोर हुआ है। मिखाइल की तरफ से भी फिलहाल कोई बयान नहीं आया है।

SEE ALSO: 

अब 23 साल की इस मॉडल से जुड़ा रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन का नाम, बर्थडे पर गिफ्ट कर चुकी हैं बिल्‍ली 

alisa kharcheva, alisakharcheva photos, putin new lady, putin new girlfriend,
मीडिया टायकून रूपर्ट मर्डोक की पूर्व पत्‍नी वेंडी डेंग के बाद अब रूसी राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन का नाम उम्र में चालीस साल छोटी रूसी कैलेंडर गर्ल और मॉडल एलिसा खारशेवा से जुड़ा है। ब्रिटिश वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। (alisakharcheva.livejournal.com/vtyc.ru)