पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चेयरमैन इमरान खान ने अपनी तीसरी शादी की अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सभी खबरें झूठी हैं और उनकी शादी नहीं हुई। इमरान ने ट्वीट कर लोगों को यह जानकारी दी।
इमरान खान ने ट्वीट करके कहा, ”मेरी शादी के खबरें सिर्फ अफवाह है। मैंने कोई शादी नहीं की। मैं जब भी शादी करूंगा तो इसकी घोषणा कर दूंगा और सार्वजनिक रूप से इसे सेलिब्रेट करूंगा।”
Rumours abt my marriage absolutely baseless. I have not gotten married. When I do I will announce & celebrate publicly.
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) July 12, 2016
आपको बता दें मीडिया में 63 वर्षीय इमरान खान की तीसरी शादी को लेकर खबरें गर्म हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि क्रिकेटर से राजनीति में आए इमरान खान ने लंदन में हुए एक समारोह के दौरान तीसरी शादी रचाई है।
Read Also: इमरान बोले- पाकिस्तानी कल्चर से टूटी मेरी शादी, शादीशुदा जिंदगी बैचलर लाइफ से बेहतर
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि इमरान की नई पत्नी का नाम मरियम है जो बुशरा की बहन है। बुशरा इमरान खान की स्प्रिचुअल गाइड हैं। इमरान की शादी की खबरें ठीक उस इंटरव्यू के बाद आई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि बैचलर लाइफ से बेहतर शादीशुदा जिंदगी होती है।

