दक्षेस देशों द्वारा संपर्क सुधारने के लिए की गई कोशिश के बीच अमेरिका ने कहा है कि अफगानिस्तान के साथ बेहतर परिवहन संपर्कों से युद्धप्रभावित देश और इस पूरे क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि लाने में मदद मिलेगी।
18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाली दक्षिणी एवं मध्य एशिया के लिए अमेरिका की सहायक विदेश मंत्री निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि इस क्षेत्रीय मंच के सभी नेताओं ने क्षेत्र में आर्थिक वृद्धि में सुधार लाने के लिए दृढ़ संकल्प जाहिर किया, जो कि प्रोत्साहक है। उन्होंने इसके लक्ष्य को हासिल करने के लिए जरूरी मदद उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव दिया।
अमेरिका दक्षेस के 10 पर्यवेक्षकों में से एक है।
बिस्वाल ने कहा, ‘‘यह दक्षेस शिखर सम्मेलन बहुत सफल रहा है। वहां एक ऐसा संपर्क बनाने की जबरदस्त उम्मीद और संकल्प था, जो पूरे क्षेत्र में ज्यादा समृद्धि लेकर आएगा।’’
शिखर सम्मेलन में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वालीं बिस्वाल ने बताया, ‘‘सभी देशों के प्रमुखों के बयान इसपर केंद्रित थे और हम इसका बहुत अधिक समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हम ऐसा कर सकने की कोशिश में एक भूमिका निभा सकें।’’