एक बंदूकधारी ने रविवार (17 जुलाई) को तड़के फ्लोरिडा के एक अस्पताल के अंदर गोलीबारी करते हुए एक वृद्ध मरीज और एक अस्पतालकर्मी की हत्या कर दी। टाइटसविले पुलिस विभाग ने ट्विटर संदेश में बताया, ‘पीड़ित एक वृद्ध मरीज थी और एक महिला अस्पतालकर्मी।’ पुलिस के अनुसार हत्या की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह गोलीबारी ओरलांडो से करीब 64 किलोमीटर दूर टाइटसविले के पारिश मेडिकल सेंटर की तीसरी मंजिल पर हुई। दो पीड़िता की मौत हो गई।