Firing in Mosque: पश्चिमी अफगानिस्तान से एक चौंकाने वाली खबर आई है। यहां एक बंदूकधारी ने एक मस्जिद के अंदर घुसकर नमाजियों पर फायरिंग कर दी, जिस वजह से छह लोगों की मौत हो गई। तालिबान के अधिकारी द्वारा मंगलवार को यह जानकारी दी गई। 

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स और अफगानिस्तान के एक पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि मस्जिद को इसलिए टारगेट किया गया क्योंकि वहां शिया अल्पसंख्यकों द्वारा नमाज अता की जाती है।

तालिबान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी के अनुसार, हेरात प्रांत के गुजारा जिले की मस्जिद में हमला सोमवार रात को हुई। उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि इस घटना की जांच की जा रही है।

मस्जिद का इमाम भी हमले में मारा गया

मस्जिद में फायरिंग की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है। लोकल मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में मस्जिद का इमाम भी मारा गया और कई लोग घायल हुए हैं। हमला करने के बाद गनमैन वहां से भाग गया।

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने X पर पोस्ट कर कहा, “मैं इमाम ज़मान मस्जिद पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं इस आतंकवादी कृत्य को सभी धार्मिक और मानवीय मानकों के विरुद्ध मानता हूं”।

IS अफगानिस्तान में तालिबान को दे रहा चुनौती

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट तालिबान का एक प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है। यह आतंकी संगठन अक्सर अफगानिस्तान में स्कूलों, अस्पतालों, मस्जिदों और शिया इलाकों को निशाना बनाता है।