इराक के अल-कुट शहर में एक शॉपिंग मॉल में आग लगने की वजह से कम से कम 60 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इस हादसे में अभी भी 11 लोग गायब बताए जा रहे हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आग पर अभी भी काबू पाने के प्रयास जारी हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना से जुड़े वीडियोज में देखा जा सकता है कि एक पांंच मंंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है और फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, शहर के एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि 59 शवों की पहचान कर ली गई है। एक शव इतनी बुरी तरह से जला हुआ है कि उसे पहचानना मुश्किल हो रहा है।

इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी INA से बात करते हुए संबंधित प्रांत के गवर्नर के कहा कि उन्होंने मॉल के मालिक के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उन्होंने कहा कि आग किस वजह से लगी, अभी यह पता नहीं चल सका है लेकिन 48 घंटे के अंदर जांच के प्रारंभिक नतीजे बताए जाएंगे।