सऊदी अरब के जिजान में एक अस्‍पताल में आग लग जाने से 25 लोगों की मौत हो गई। बुधवार को हुए इस हादसे में 107 लोग घायल भी हुए हैं। सऊदी सिविल डिफेंस डायरेक्‍टरेट ने फेसबुक पोस्‍ट के जरिए बताया कि जिजान जेनरल हॉस्पिटल में करीब 2.30 बजे (भारतीय समय के अनुसार सुबह पांच बजे) आग लगी। इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग अस्‍पताल की पहली मंजिल पर लगी। इस मंजिल पर मैटरनिटी वार्ड और आईसीयू है।

yearender
2015 में आई आपदाओं की फोटो गैलरी