उत्तरी फ्रांस में शनिवार (6 अगस्त) तड़के एक बार में जन्मदिन पार्टी के दौरान केक की मोमबत्तियों से लगी आग में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी। यह देश में एक दशक के दौरान आग लगने की सबसे भीषण घटना है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में से अधिकांश की उम्र 18-25 के बीच है जबकि छह घायलों में से एक की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि बार पार्टी मनाने वाले युवाओं से भरा हुआ था।
प्रधानमंत्री मनुएल वाल्स ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है जिसमें 13 युवाओं की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने आग लगने की घटना को दुर्घटनावश करार दिया है लेकिन आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। स्थानीय अभियोजको ने बताया, ‘वहां विस्फोट नहीं हुआ था, आग जन्मदिन की पार्टी में रखी मोमबत्तियों के कारण लगी।’
आग शहर के मध्य में स्थित आउ क्यूबा लिब्रे बार में मध्यरात्रि के करीब लगी और दमकलकर्मी रात बारह बजकर 20 मिनट पर (भारतीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 50 मिनट) पर पहुंचे। गृह मंत्री बरनार्ड कैजेनेवे ने एक बयान में बताया, ‘प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रोएन शहर के बीच में स्थित एक बार में आग लग गई। 13 लोगों की मौत हुई है और छह घायल हुए हैं। 50 से अधिक दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।’