बांग्लादेश में आग लगने की एक बड़ी घटना सामने आई है। इस अग्निकांड में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 450 लोगों के घायल होने की भी खबर है। जिसमें कई की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात चटगांव के सीताकुंडा के कदमरासुल इलाके में स्थित बीएम कंटेनर डिपो में आग लग गई। जिसमें दर्जनों लोग फंस गए और अपनी जान गंवा बैठे। चट्टाग्राम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तैनात एक पुलिस अधिकारी ने कहा- “अब तक 40 शव मुर्दाघर पहुंच चुके हैं।”
वहीं ढाका ट्रिब्यून के अनुसार इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 350 सीएमसीएच में भर्ती हैं। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक विस्फोट के बाद आग पूरी डिपो में फैल गई। एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि आग रात करीब नौ बजे लगी और धमाका आधी रात के करीब हुआ। धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई। कहा जा रहा है कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि पड़ोस में मौजूद घरों के शीशे तक टूट गए।
रेड क्रिसेंट यूथ चटगांव में स्वास्थ्य और सेवा विभाग के प्रमुख इस्ताकुल इस्लाम ने कहा कि इस घटना में 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने लोगों की मौत पर शोक जताया है और बचाव अभियान के लिए सभी तरह के प्रबंध करने के आदेश दिए हैं।
एक चश्मदीद ने फोन पर पीटीआई को बताया- “डिपो काफी हद तक खाली था, आग लगने के बाद दमकलकर्मी, पुलिसकर्मी और अन्य बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे”।
आग इतना भयंकर है कि 19 फायरविभाग की गाड़ियां इसे बुझाने में लगी हुईं हैं। साथ ही छह एंबुलेंस को भी तैनात किया गया है ताकि घायलों को जल्द से जल्द इलाज मिल सके। आग लगने के कारणों को लेकर कहा जा रहा है कि किसी केमिकल के कारण ये आग लगी है।