एक महिला चोर ने लंदन के एक ज्वेलरी स्टोर से 42 करोड़ों रुपये के हीरों पर हाथ साफ कर दिया लेकिन जब कोर्ट में मामला पहुंचा तो उसे महज 25 हजार रुपये भुगतान करने का आदेश दिया गया। हालांकि महिला को हीरों की चोरी के लिए पांच साल जेल की सजा सुनाई गई थी। लेकिन करोड़ों के हीरों की चोरी में 25 हजार का जुर्माना चर्चा का विषय बना है।

लुलु लाकाटोस नाम की महिला ने तकरीबन 42 करोड़ रुपये के हीरे लंदन के ज्वेलरी स्टोर से गायब कर दिए थे। वो वहां से निकलकर फ्रांस पहुंच गई। इतनी जद्दोजहद के बाद भी महिला आखिरकार पकड़ ही ली गई, क्योंकि उसकी पत्थर के टुकड़ों से असली हीरों को बदलने की उसकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी। ज्वेलरी स्टोर बुडल्स को चोरी का पता तब चला जब उन्होंने अगले दिन अपनी तिजोरी खोली। तिजोरी देखी तो वहां पर हीरों की जगह पत्थर के सात टुकड़े रखे हुए थे।

हीरों की चोरी के लिए लुलु लाकाटोस एक विशेषज्ञ बनकर स्टोर में पहुंची थी। स्टाफ को उसने बताया कि वो एक अमीर रूसी ग्राहक के लिए महंगे हीरे की तलाश में आई है। महिला ने हीरों को देखना शुरू किया और इन हीरों को पहले से साथ में छिपाकर लाए गए पत्थरों से बदल दिया। असली हीरों को अपने हैंडबैग में डालकर वो चंपत हो गई। महिला ने कुल सात हीरे गायब किए जिनमें से एक की कीमत ही 22 लाख पाउंड थी। चोरी के बाद वो पहले से तयशुदा प्लान के तहत फ्रांस चली गई। पुलिस लंदन में सिर पटक रही थी और वो वहां नहीं थी।

स्कॉटलैंड यार्ड ने हिम्मत नहीं हारी और कड़ियां जोड़ते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। लंदन की एक कोर्ट से 2021 में उसे चोरी की साजिश का दोषी पाया गया। उसे 5 साल के कारावास की सजा सुनाई गई। जज ने 25 हजार के भुगतान करने के लिए एक महीने के साथ एक दिन की डिफाल्ट सजा को जोड़ा, क्योंकि पैसा पहले ही जब्त कर लिया गया था।