Donald Trump trolls Justine Trudeau News: आर्थिक मंदी से जूझ रहे कनाडा में अब सियासी घमासान छिड़ गया है और प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ बढ़ते तनाव के बीच कनाडा की डिप्टी पीएम ने इस्तीफा दे दिया है। क्रिस्टिया फ्रीलैंड देश की वित्त मंत्री भी थीं। उन्होंने सोमवार को दोनों पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ओटावा में हड़कंप मच गया है। अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो की चुटकी ली है और उन्हें गवर्नर बताया।
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर लिखा, ‘कनाडा का महान राज्य इस बात से स्तब्ध है कि वित्त मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है या उन्हें गवर्नर जस्टिन ट्रूडो द्वारा उनके पद से हटा दिया गया है। उनका व्यवहार पूरी तरह से विषाक्त था और कनाडा के बहुत दुखी नागरिकों के लिए अच्छे सौदे करने के लिए बिल्कुल भी अनुकूल नहीं था। उनकी कमी खलेगी।’
हम कनाडा को दे रहे सब्सिडी- डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हम कनाडा को सालाना 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की सब्सिडी दे रहे हैं। हम मेक्सिको को लगभग 300 बिलियन डॉलर की सब्सिडी दे रहे हैं। हमें सब्सिडी नहीं देनी चाहिए। हम इन देशों को सब्सिडी क्यों दे रहे हैं? अगर हम उन्हें सब्सिडी देने जा रहे हैं, तो उन्हें अमेरिका का एक राज्य बनने दें। कनाडा के पीएम ट्रूडो ने क्रिस्टिया फ्रीलैंड के पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद अपने पुराने सहयोगी और करीबी दोस्त डोमिनिक लेब्लांक को नियुक्त कर दिया।
न्यूज एंकर की गलती और चैनल की बढ़ी मुसीबत, अब डोनाल्ड ट्रंप को मिलेंगे 127 करोड़ रुपये
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की मांग भी तेज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तमंत्री फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री ट्रूडो के इस्तीफे की मांग तेज हो गई है। उनकी खुद की लिबरल पार्टी के अंदर से भी आवाजें उठ रही हैं। फ्रीलैंड के कैबिनेट से बाहर होने के बाद आयोजित एक इमरजेंसी लिबरल कॉकस मीटिंग में, कई सांसदों ने ट्रूडो से पद छोड़ने के लिए कहा है। कॉकस मीटिंग के बाद लिबरल ओंटारियो के सांसद चैड कोलिन्स ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि हम एकजुट नहीं हैं। अभी भी हमारे कई सदस्य हैं, जो सोचते हैं कि हमें नेतृत्व में बदलाव की जरूरत है और मैं उनमें से एक हूं।’ विपक्षी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जगमीत सिंह ने भी ट्रूडो से इस्तीफा देने की मांग की है। शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, इस केस में कोर्ट ने सजा रद्द करने की अर्जी कर दी खारिज पढ़ें पूरी खबर…