पाकिस्तान में आम तौर पर ईशनिंदा करने या बेअदबी करने पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई बार आरोपी की जान तक ले ली जाती है, लेकिन पाकिस्तान के हसन अब्दाल स्थित सिखों के पवित्र स्थान गुरुद्वारा पंजा साहिब में कुछ लोग जूते पहनकर फिल्म की शूटिंग करने पहुंचे थे। उन लोगों ने इस दौरान कई बार बेअदबी की और विरोध करने पर लड़ने के लिए तैयार हो गये, उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे सिख समाज में काफी आक्रोश है।

बताया जा रहा है कि फिल्म शूट कर रहे लोगों में कई मुस्लिम कलाकार थे और ये लोग पगड़ी बांधकर सिखों की भूमिका निभा रहे थे। आरोप है कि वे पगड़ी भी गलत तरीके से बांधे थे। फिल्म के क्रू-मेंबर्स ने इसके लिए पहले से कोई अनुमति भी नहीं ली थी।

गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के परिसर में भी हो चुकी है ऐसी घटना

भाजपा नेता सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने वीडियो शेयर कर कहा, “पाकिस्तान में ईशनिंदा की हरकतें जारी: गुरुद्वारा #PanjaSahib, में बेअदबी का एक वीडियो साझा की गई है। जहां फिल्म क्रू-मेंबर्स गुरुद्वारा परिसर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इससे पहले हमने गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के परिसर में इस तरह की तुच्छ हरकतों की ऐसी ही तस्वीरें देखी थीं।”

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “क्योंकि @GovtofPakistan सिख धर्म के खिलाफ बेदबी के कृत्यों की लगातार अनदेखी कर रही है; इसको रोकने की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हम कड़े शब्दों में ईशनिंदा की भर्त्सना करते हैं। मैं भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए इस मुद्दे को पाक सरकार के साथ उठाएं।”

गुरुद्वारा में आए सिखों ने इनको चेतावनी दी और कहा कि गुरुद्वारा में किसी को भी अमर्यादित ढंग से आने की इजाजत नहीं है। चाहे वह मेहमान ही क्यों न हो। सिखों ने उनसे साफ कहा कि यदि वे यहां से न गए तो किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। इससे पहले कलाकारों में से ही कुछ लोग सिखों के विरोध पर उनसे उलझने की कोशिश की। हालांकि विरोध के बाद कलाकारों को शूटिंग छोड़कर वहां से निकलना पड़ा। सिख संगत के लोगों ने इस मामले में सरकार और स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।