फ्लोरिडा में मंगलवार को एक टाइगर ट्रेनर को उस समय अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, जब टाइगर महिला ट्रेनर को अपने साथ खींच ले गया। इस दौरान टाइगर को देखने आए बच्चे इस पूरे हादसे को देखते रहे। पेनसाकोला इंटरस्टेट फेयर के प्रवक्ता केटी किंग ने पेनसाकोला न्यूज जर्नल को बताया कि 2 साल के बंगाल टाइगर के पंजों से ट्रेनर विसेंटा पेजेस के पैरों में घाव के निशान पड़ गए हैं। इसके बाद मौके पर दूसरा ट्रेनर मदद के लिए पहुंच गया और टाइगर को रॉड से बुरी तरह पीटा। इस पूरे हादसे को फेयर देखने पहुंचे एक शख्स ने रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि टाइगर महिला ट्रेनर का पैर पकड़ लेता है और ट्रेनर उसे छुटने की कोशिश करती है और बार-बार चिल्लाती है गांधी… गांधी… गांधी, पर टाइगर उसे नहीं छोड़ता है और कुछ दूर तक घसीट ले जाता है। जिसके बाद दूसरा ट्रेनर मदद के लिए पहुंचता है और टाइगर को बुरी तरह से रॉड से मारता है तब जाकर वह महिला को छोड़ती है। दरअसल जिस समय हादसा हुआ, स्कूल के बच्चे परफॉरमेंस देखने पहुंचे थे और ट्रेनर टाइगर के साथ परफॉर्म कर रही थी। किंग ने बताया कि ट्रेनर को टाइगर ने काटा नहीं है सिर्फ घसीटा है।

फेयर प्रशासन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि दर्शकों में किसी ने वीडियो बनाई थी। हालांकि फेयर अभी भी चालू है लेकिन टाइगर शो को कैंसल कर दिया गया है। साथ ही किसी भी तरह की गलत सूचना के लिए माफी है।

https://www.youtube.com/watch?v=RQe1BRx21TI

READ ALSO: दिल्ली मेट्रो में रोमांस करते हुए नजर आया कपल, सोशल मीडिया पर शेयर हुआ VIDEO

वीडियो: कमज़ोर कड़ी है अजय देवगन की ‘शिवाय’; इमोशन और एक्शन से भरपूर है फिल्म

वीडियो: जनसत्ता की पूरी टीम की तरफ से आप सबको दिवाली और धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं