नेपाल (Nepal) पुलिस ने देश की संसद (Nepal Parliament) और सूबे की विधानसभाओं (Nepal States Assemblies) के लिए होने वाले मतदान (Voting) से पहले बुधवार को एक भारतीय नागरिक को 15 हजार फर्जी मतपत्र (Fake Ballot Papers) के साथ गिरफ्तार किया है। वहां पर 20 नवंबर को मतदान होगा।

वोटिंग में सिर्फ चार दिन बचे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मतपत्र किस नेता के लिए ले जाया जा रहा था। चुनाव से चार दिन पहले भारतीय नागरिक को करीब 15,000 फर्जी मतपत्र ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार भारतीय नागरिक का नाम इजाजत अहमद है और वह बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का रहने वाला है। पुलिस ने दक्षिणी नेपाल के परसा जिले के जगन्नाथपुर ग्रामीण नगरपालिका से इजाजत अहमद (40) को गिरफ्तार किया है।

नेपाल पुलिस के अनुसार, अहमद करीब 15,000 फर्जी मतपत्र लेकर एक मोटरसाइकिल से भारत से नेपाल आया था। उसकी मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर भारतीय है। फिलहाल पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए आगे जांच कर रही है।

इस बीच नेपाल (Nepal) के भोजपुर जिले में एक चुनावी रैली में कम तीव्रता का विस्फोट (Explosion) होने से एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक आरोप है कि पीड़ित व्यक्ति बम को रैली में लगाने के लिए लाया था और उसमें दुर्घटनावश विस्फोट हो गया। इस रैली में सीपीएन-माओइस्ट (CPN-Maoist) के प्रमुख पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushp Kamal Dahal Prachanda) को शामिल होना था।

बम लाने वाला CPN-Maoist Viplav Faction का कार्यकर्ता है

पुलिस ने बताया कि आरोपी सीपीएन-माओवादी विप्लव गुट (CPN-Maoist Viplav Faction) का कार्यकर्ता है और घटना जिले के पौवाडुंग ग्रामीण नगर पालिका में हुई। यह कार्यक्रम स्थल से करीब 40 मीटर दूर है। उन्होंने बताया कि बम एक टिफिन बॉक्स में था और इसमें विस्फोट होने से व्यक्ति मामूली रूप से घातक हो गया।

नेपाल में चुनाव से पहले बम विस्फोट

पुलिस के अनुसार, “भोजपुर जिले में एक चुनावी रैली में एक छोटा बम फटा है। जो व्यक्ति बम ला रहा था, वही उसके फटने से घायल हुआ है। ” उन्होंने कहा कि व्यक्ति इससे पहले बम लगा पाता, उसमें दुर्घटनावश विस्फोट हो गया। पुलिस ने कहा कि चुनावी रैली में प्रचंड समेत वरिष्ठ नेताओं के पहुंचने से पहले विस्फोट हुआ। पुलिस ने कहा कि घटना के बाद व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।