फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग अपने बच्‍चे के जन्म पर उसके पास रहने के लिए दो महीने की छुट्टी पर जा रहे हैं। इस साल जुलाई में जकरबर्ग ने घोषणा की थी, कि वह और उनकी पत्नी अपने पहले बच्चे के रूप में बेटी की उम्मीद कर रहे हैं। उन्‍होंने शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। दुनिया के सबसे व्‍यस्‍त लोगों में शुमार जकरबर्ग ने लिखा, ‘कामकाजी पेरेंट्स को अपने नवजात बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए, क्योंकि एक शोध में यह बात सामने आई है कि बच्‍चे और परिवार दोनों के लिए यह बेहतर होता है।’ इस पोस्ट को 1 घंटे के अंदर 70 हजार लाइक्‍स मिल गए। हालांकि, जकरबर्ग ने यह नहीं बताया कि वह कब से छुट्टी लेंगे।

फेसबुक अपने स्‍टाफ को बच्‍चा होने पर 4 महीने की छुट्टी देता है। फेसबुक नीति के अनुसार बेटी के जन्म के बाद एक साल के अंदर दो महीने की अतिरिक्‍त छुट्टी भी ली जा सकती है। पिछले कुछ वर्षो में जकरबर्ग अपने फेसबुक प्रोफाइल में परिवार, समाजसेवा, कुत्ते आदि के बारे में पोस्ट करते हुए देखे जा रहे हैं।

मार्क जकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट की दो महीने की छुट्टी की घोषणा।

मार्क जकरबर्ग ने अपने इंडियन दोस्‍तों के साथ इस बार मनाई थी शानदार दिवाली। फोटो सोर्स- फेसबुक