यूक्रेन की राजधानी कीव की एक अदालत के अंदर एक शख्स ने आत्मघाती हमला किया। वारदात में शख्स की मौत हो गई और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए। विस्फोट में घायल हुए दोनों अधिकारी एक विशेष पुलिस इकाई से हैं। यूक्रेन की सरकार इस वारदात के बाद से हाईअलर्ट पर है।
गृह मंत्री इहोर क्लाइमेंको ने बताया कि इहोर हुमेनियुक ने मंगलवार को शेवचेनकिव्स्की जिला अदालत के अंदर एक डेटोनेटर से विस्फोट कर दिया। विस्फोट से पहले उसने भागने का प्रयास किया था। लेकिन भाग नहीं पाया। हालांकि यह बात पता नहीं चल सकी है कि हुमेनियुक को विस्फोटक कैसे मिला। वह उसे अदालत के अंदर कैसे ले आया। जानकारों का कहना है कि अदालत के भीतर दो जोरदार विस्फोट की आवाज आई थी।
खास बात है कि हुमेनियुक को 2015 में देश की संसद के बाहर एक प्रदर्शन के दौरान ग्रेनेड फेंकने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। वो तकरीबन आठ साल तक जेल में रहा था। इस हमले में नेशनल गार्ड के तीन सदस्यों की मौत हो गई थी और 140 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
गृह मंत्री बोले- सुरक्षा बलों को हाईअलर्ट पर रखा
इहोर क्लाइमेंको ने बताया कि इस ब्लास्ट के बाद से सरकार हाईअलर्ट पर है। सुरक्षा बलों को कहा गया है कि हर संवेदनशील जगह पर खासी एहतियात बरतें। किसी संदिग्ध को देखें तो तत्काल प्रभाव से हिरासत में लेकर पूछताछ करें। हमारे नागरिकों की सुरक्षा बेहद ज्यादा जरूरी है।
रूसी सेना के साथ जमकर लोहा ले रहे यूक्रेन के लोग और सेना
गौरतलब है कि यूक्रेन में फिलहाल रूसी सेना जमी हुई है। दोनों सेनाएं जमकर एक दूसरे से लड़ रही हैं। हालांकि यूक्रेन के लोगों और वहां की सेना और सरकार की हिम्मत ने रूसी सेना का हौसला भी कमजोर किया है। लोग अपनी सरकार के साथ डटकर खड़े हैं और रूसी सेना से जमकर लोहा ले रहे हैं। उधर अमेरिका समेत तमाम पश्चिमी देश यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं। पश्चिमी देशों ने रूस को कई बार चेतावनी जारी की हैं।