उथल-पुथल से जूझ रहे बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार शाम को बम धमाका हुआ है। यह बम धमाका माघ बाजार में हुआ है। हमलावरों ने एक फ्लाईओवर से एक देसी बम फेंका, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। धमाका माघ बाजार स्वतंत्रता सेनानी स्मारक के सामने फ्लाईओवर के नीचे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोटक फ्लाईओवर के ऊपर से फेंका गया। फॉरेंसिक यूनिट, पुलिस और तमाम दूसरी एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं।
क्रिसमस के त्योहार से ठीक पहले हुए इस धमाके ने बांग्लादेश की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
‘आपने चुनाव पटरी से उतारने के लिए उस्मान हादी की हत्या करवाई’
मृतक की पहचान सैफुल के रूप में हुई है। यह घटना शाम करीब 7 बजे हुई। हातिरझील पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर (ऑपरेशन) मोहम्मद मोहिउद्दीन ने द डेली स्टार से इस घटना की पुष्टि की है।
मोहम्मद मोहिउद्दीन ने बताया, “सैफुल सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी रहा था तभी ऊपर से फ्लाईओवर से एक देसी बम फेंका गया और वह उसकी चपेट में आ गया।” इंस्पेक्टर ने बताया कि सैफुल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया क्योंकि बम धमाके की वजह से लोगों में दहशत फैल गई थी। हमलावर बम फेंकने के तुरंत बाद वहां से भाग निकले। ढाका महानगर पुलिस के रामना डिवीजन के उपायुक्त मसूद आलम ने बताया कि बम क्यों फेंका गया इसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच जारी है।
बांग्लादेश में कानून व्यवस्था को लेकर पहले से ही बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। हाल ही में शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे और एक हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की हत्या कर दी गई थी।
रिश्तों में बढ़ी तल्खी, दिल्ली में बांग्लादेश की वीजा सेवाएं बंद
